दरभंगा में दो सप्ताह के अंदर CSC संचालिका से लूट कांड का खुलासा,दरभंगा पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सीएससी संचालिका के लूटकांड का उद्भेदन करने का पुलिस ने दावा किया है। सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक के पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सीएससी की संचालिका राधा दास से 10 मई 2023 को हुए लूटकांड का उद्भेदन करते हुए तीन लुटेरे के पास से 1,45,000 रुपया पुलिस ने बरामद कर लिया है. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सीएससी संचालिका के लूटकांड का उद्भेदन करने का पुलिस ने दावा किया है। सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक के पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सीएससी की संचालिका राधा दास से 10 मई 2023 को हुए लूटकांड का उद्भेदन करते हुए तीन लुटेरे के पास से 1,45,000 रुपया पुलिस ने बरामद कर लिया है।
प्रभारी सदर डीएसपी सह ट्रैफिक डीएसपी बृजु पासवान ने बताया कि 10 मई 2010 को शहर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के दोनार शाखा से 3,19,500/- रुपए निकाल कर सीएससी संचालिका राधा दास धोइघाट जा रही थी। लुटेरे बैंक से ही पीछा करते हुए कबीरचक पहुंचे। राधा दास जैसे हीं ऑटो में बैठकर जाने लगी कुछ दूर आगे जाने पर एक व्यक्ति को उतारने के लिए ऑटो रुका, तो उसी दौरान लुटेरे रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
डीएसपी ने बताया कि एसएसपी अकाश कुमार ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, पुअनि सुभाष चंद्र मंडल, पूजा कुमारी, राहुल कुमार, टेक्निकल सेल के कर्मी रामबाबू राय, राजीव कुमार, मुकेश कुमार टीम का गठन किया। डीएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों को दिल्ली मोड़ से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोनकी ओपी क्षेत्र के रसलपुर सायला के रहने वाले रामप्रीत यादव के पुत्र मिंटू कुमार यादव, धर्मेंद्र यादव के पुत्र विकास कुमार एवं जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र के इटहरवा-फरदहवा गांव निवासी श्याम कुमार यादव के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है। तीनों लुटेरों ने बराबर पैसे बांटे थे। विकास कुमार और चंदन कुमार के घर से कुल 1,45,000 रुपए का बरामद हुआ। वहीं मिंटू कुमार यादव अपनी साली की शादी में सभी पैसे को खर्च कर दिया।