दरभंगा में 30वीं पुष्प प्रदर्शनी में फूलों की रंगत देखकर खिले चेहरे, बड़ी संख्या में उमड़े पुष्प प्रेमियों

दरभंगा के स्थानीय लक्ष्मीश्वर सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में दो दिवसीय 30वीं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की मिथिला धरती पर इस प्रकार का भव्य पुष्प मेला का आयोजन लगातार किया जाना बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह प्रकृति की सच्ची सेवा हैं। पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा में 30वीं पुष्प प्रदर्शनी में फूलों की रंगत देखकर खिले चेहरे, बड़ी संख्या में उमड़े पुष्प प्रेमियों

दरभंगा। स्थानीय लक्ष्मीश्वर सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में दो दिवसीय 30वीं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की मिथिला धरती पर इस प्रकार का भव्य पुष्प मेला का आयोजन लगातार किया जाना बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह प्रकृति की सच्ची सेवा हैं। उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर जो भी छोटी-मोटी प्रदर्शनी बिहार में होती भी है, तो उसका आयोजन सरकार के द्वारा किया जाता है, लेकिन उद्यान समिति के द्वारा निजी स्तर पर ऐसा आयोजन की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम हैं। उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर चकित हूं और ऐसा भव्य आयोजन मुझे काफी उत्साहित कर रहा है।

पुरस्कार वितरण समारोह में दिल्ली से आए पुष्प प्रेमी और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अनिल भल्ला ने अपने संबोधन में कहा कि गंदगी, प्रदूषण और पानी की कमी आज बड़ी समस्या के रूप में हमारे सामने है। पौधरोपण के माध्यम से हरियाली लाकर हम एक साथ इन तीनों समस्याओं का हल निकाल सकते हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजन समिति की ओर से अध्यक्षा लता खेतान ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल के छात्रों को चित्र कला, ट्रे गार्डेनिंग और फ्लावर पाट प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार दिया गया। उत्तरी बिहार उद्यान समिति के महासचिव विनोद कुमार सरावगी ने कहा कि यह 30वीं पुष्प प्रदर्शनी हमारे सभी सदस्यों के अथक परिश्रम के कारण सम्भव हो सका है, जिसमें समाज के सभी पक्षों का सहयोग रहता है।

इस मौके पर विधायक संजय सरावगी, एनएससी के कमांडेंट कर्नल के.के. रेड्डी, पर्यावरणविद् अनिल कुमार भल्ला, भागलपुर के चंद्रशेखर सिंह, डा. आर.बी. खेतान, डा. राज अरोड़ा, अतुल खंडेलवाल, डा. के.एन.पी. सिन्हा आदि उपस्थित थे। इस मौके पर भारी संख्या में पुष्प प्रेमियों ने पहुंच कर मेला को और भी मनोरंजित किया।