दरभंगा में फिरौती के लिए अपहरण का प्रयास..साजिश में नाकाम हुए आरोपी….और फिर कैसे पकड़ाए आरोपी ..विस्तार से पढ़ें खबर
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से एक युवक के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर विश्वविद्यालय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र में मारपीट करने और 50 हजार रुपए रंगदारी मांगने की बात कही जा रही है. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से एक युवक के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर विश्वविद्यालय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र में मारपीट करने और 50 हजार रुपए रंगदारी मांगने की बात कही जा रही है। बालूघाट निवासी संतोष सहनी ने आवेदन में लिखा है कि उनके पुत्र राजा कुमार को आधा दर्जन से अधिक लोग जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए और मारपीट करने लगे।
उसके बाद 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। अपहरण करने वाले लोगों ने राजा से कहा कि फोन कर रुपया मां-बाप से मंगवा और नहीं तो जान से मार देंगे। जब इन लोगों को घटना की जानकारी मिली, तो हसनचक के समीप कुछ लोगों के साथ पहुंचे। उन लोगों को देखते ही उनके पुत्र को छोड़कर सभी फरार हो गए। प्राथमिकी में धर्मेंद्र, गोविंद, राहुल, राजू, विशाल एवं 5-6 अज्ञात पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है।
"थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के बसेरा गली, लालबाग के स्व. अरुण राय के पुत्र राजू कुमार राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तारी के समय वह नशे की हालत में था। मामले की जांच की जा रही है और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।"