दरभंगा:-:पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज में घायल अनिसुर से मिलने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान एडीएम द्वारा की गई पिटाई में जख्मी बहेड़ा निवासी अनिसुर रहमान का हाल-चाल जानने शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शुक्रवार को उनके घर पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर
बेनीपुर। पटना में शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान एडीएम द्वारा की गई पिटाई में जख्मी बहेड़ा निवासी अनिसुर रहमान का हाल-चाल जानने शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शुक्रवार को उनके घर पहुंचे। जख्मी एवं उनके परिजन से हाल-चाल पूछने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भूखे पेट रोजगार की मांग करने वाले शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी पर बर्बर लाठीचार्ज की जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगी।
इसके लिए दोषी पटना के एडीएम के के सिंह की निलंबन होनी चाहिए और उनके सभी प्रोन्नति पर रोक लगाते हुए धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने बिना किसी दल का नाम लिए हुए नेताओं पर जमकर प्रहार किया और कहा कि इनका स्तर आज बद से बदतर हो गया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ मुन्ना खान, युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष मणिकांत कुमार यादव पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र झा सहित दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।