दरभंगा एसपी सागर कुमार ने 42 लोगों को लौटाए मोबाइल: फ़ोन वापस पाकर चेहरे पर आई मुश्कान, बोलो- सोचा नहीं था कि फोन मिलेगा
दरभंगा पुलिस द्वारा चलाये जा रहें कार्यक्रम “ऑपरेशन मुस्कान “के तहत दरभंगा पुलिस ने चोरी या गुम हुये 42 मोबाईल को बरामद किया हैं। यह जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी हैं. पढ़े पूरी खबर.....
दरभंगा:- दरभंगा पुलिस द्वारा चलाये जा रहें कार्यक्रम “ऑपरेशन मुस्कान “के तहत दरभंगा पुलिस ने चोरी या गुम हुये 42 मोबाईल को बरामद किया हैं। यह जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी हैं।
Advertisement
उन्होंने बताया हैं कि गुम हुये या चोरी हुये 42धारकों को चिन्हित कर उनका मोबाईल लौटा दिया गया हैं। नगर पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि बिरौल थाना 11,कुशेश्वरस्थान थाना 7,कमतौल एवं लहेरियासराय थाना चार -चार ,सदर और बहादुरपुर थाना 3-3,भाल पट्टी और बहेड़ी थाना 2-2,घनश्यामपुर थाना और मब्बी ओपी एक एक मोबाईल बरामद किया हैं।
उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में सिटी एसपी के अलावे बिरौल लहेरियासराय सदर नगर बहादुरपुर भालपट्टी कमतौल घनश्यामपुर कुशेश्वरस्थान बहेड़ी मब्बी के ओपी अध्यक्ष /थानाध्यक्ष के अलावे तकनीकी शाखा के पूजा कुमारी राम बाबू राय राजीव रंजन एवं सीआईटी के राहुल कुमार शामिल थे।