शार्टसर्किट के वजह से समाहरणालय स्थित इलेक्शन ऑफिस में लगी आग, कर्मचारियों की तत्परता से आग पर पाया गया काबू

दरभंगा जिले में शुक्रवार की सुबह समाहरणालय परिसर में बड़ी घटना होने से टल गई। गनीमत यह रही की शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग ने बिकराल रूप धारण नहीं किया, नहीं तो बड़ी घटना घटित हो जाती। धीरे धीरे आग सुलगने की बजह से इलेक्शन ऑफिस के स्टोर में रखे कुछ फाइलों को छोड़कर ज्यादा क्षति नही हुई. पढ़े पूरी खबर......

शार्टसर्किट के वजह से समाहरणालय स्थित इलेक्शन ऑफिस में लगी आग, कर्मचारियों की तत्परता से आग पर पाया गया काबू
शार्टसर्किट के वजह से समाहरणालय स्थित इलेक्शन ऑफिस में लगी आग, कर्मचारियों की तत्परता से आग पर पाया गया काबू

दरभंगा - बिहार के दरभंगा जिले में शुक्रवार की सुबह समाहरणालय परिसर में बड़ी घटना होने से टल गई। गनीमत यह रही की शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग ने बिकराल रूप धारण नहीं किया, नहीं तो बड़ी घटना घटित हो जाती। धीरे धीरे आग सुलगने की बजह से इलेक्शन ऑफिस के स्टोर में रखे कुछ फाइलों को छोड़कर ज्यादा क्षति नही हुई। परंतु कार्यालय दीवारों संग सामान काले पड़ गये।

                                 Advertisement

दरअसल इस घटना की जानकारी सुबह में तब चली जब ऑफिस के लिए कर्मचारी कार्यालय पहुंचे। तो ऑफिस परिसर में जलने की बू आ रही थी। जिसके बाद समाहरणालय परिसर में हड़कंप मच गया और मौके पर तैनात कर्मचारियों ने बिजली की सप्लाई को बंद कराने के बाद आग पर काबू पाया तथा कार्यालय के अंदर रखें सामान को बाहर निकालते हुये साफ सफाई शुरू कर दी। शार्ट सर्किट की वजह से बिजली की लाइने जल गई और दीवारे भी पूरी तरह काली हो गई।

                                 Advertisement

वहीं सामाजिक सुरक्षा विभाग के कर्मी मिथिलेश कुमार ने कहा कि लगभग 10 बजे जब हम कार्यालय पहुंचे तो प्लास्टिक के जलने का स्मेल आ रहा था। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि कंप्यूटर रूम से धुंआ आ रहा है। इसके बाद इस घटना की सूचना इलेक्शन पदाधिकारी को दिया गया। सूचना मिलते ही वे यहां पहुंचे और बिजली को डिस्कनेक्ट कराकर आग पर काबू पाया गया है।

                                  Advertisement

वही अग्निशमन पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने कहा कि समाहरणालय परिसर में NIC के बगल के गलियारों में बिजली की शार्ट सर्किट हो गई। जिसके वजह से कार्यालय के एक अलमीरा में आग लग गई। जिसके वजह से 10-20 फाइले जली हैं। सूचना मिलते ही हम लोग 4-5 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। हम लोगों के पहुंचने से पहले ही यहां पर तैनात कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। जिसमें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।