डीएमसीएच नशामुक्ति केंद्र में सुधार: 'मिथिला जन जन की आवाज' की खबर का बड़ा असर

'मिथिला जन जन की आवाज समाचार' की कल की रिपोर्ट ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) के नशामुक्ति केंद्र में व्याप्त कुव्यवस्था को सुधारने की दिशा में बड़ा बदलाव ला दिया है। गुरुवार को प्रकाशित हमारी खबर 'सिर्फ एक वार्ड अटेंडेंट के भरोसे डीएमसीएच का नशामुक्ति केंद्र' में केंद्र की बदहाल स्थिति को प्रमुखता से उठाया गया था, जिसका असर आज साफ दिखाई दिया. पढ़े पुरी खबर........

डीएमसीएच नशामुक्ति केंद्र में सुधार: 'मिथिला जन जन की आवाज' की खबर का बड़ा असर
डीएमसीएच नशामुक्ति केंद्र में सुधार: 'मिथिला जन जन की आवाज' की खबर का बड़ा असर; फोटो: मिथिला जन जन की आवाज

दरभंगा। 'मिथिला जन जन की आवाज समाचार' की कल की रिपोर्ट ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) के नशामुक्ति केंद्र में व्याप्त कुव्यवस्था को सुधारने की दिशा में बड़ा बदलाव ला दिया है। गुरुवार को प्रकाशित हमारी खबर 'सिर्फ एक वार्ड अटेंडेंट के भरोसे डीएमसीएच का नशामुक्ति केंद्र' में केंद्र की बदहाल स्थिति को प्रमुखता से उठाया गया था, जिसका असर आज साफ दिखाई दिया। खबर के संज्ञान में आते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और अब नशामुक्ति केंद्र को सीधे डीएमसीएच प्रशासन के नियंत्रण में लाने का फैसला लिया गया है।

                               ADVERTISEMENT

गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार और डीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार के बीच फोन पर हुई वार्ता में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने खबर को गंभीरता से लेते हुए तुरंत उपाधीक्षक को केंद्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और कर्मी ड्यूटी पर तैनात पाए गए। उपाधीक्षक ने वहां की स्थिति का जायजा लिया और सिविल सर्जन से संपर्क कर नई व्यवस्था पर सहमति बनाई।

                               ADVERTISEMENT

निर्णय के अनुसार, अब नशामुक्ति केंद्र में तैनात चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, काउंसलर और अन्य कर्मियों की उपस्थिति रिपोर्ट सीधे अस्पताल प्रशासन को भेजी जाएगी। इसके बाद हर महीने यह रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन के माध्यम से सिविल सर्जन कार्यालय को प्रेषित होगी। पहले यह रिपोर्ट सीधे सिविल सर्जन कार्यालय जाती थी, लेकिन अब अस्पताल प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि निगरानी और जवाबदेही बढ़ाई जा सके।

                           ADVERTISEMENT

'मिथिला जन जन की आवाज समाचार' की इस खबर ने न केवल नशामुक्ति केंद्र की खामियों को उजागर किया, बल्कि प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के लिए प्रेरित भी किया। यह बदलाव नशामुक्ति केंद्र को बेहतर बनाने और मरीजों को उचित सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि अब केंद्र में सुधार निरंतर जारी रहेगा।