खाने-पीने का रखते हैं शौक तो पढ़ें ये खबर, दरभंगा में खुला QUEENS RESTAURANT युवाओं को कर रहा आकर्षित
अगर आप दरभंगा में रहते हैं और खाने पीने का शौक रखते हैं तो ये खबर फिर आपके लिए ही है. दरभंगा के रामबाग किला स्थित गंगा रेसीडेंसी में खुले QUEENS RESTAURANT युवाओं को खूब आकर्षित कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
दरभंगा:- अगर आप दरभंगा में रहते हैं और खाने पीने का शौक रखते हैं तो ये खबर फिर आपके लिए ही है. दरभंगा के रामबाग किला स्थित गंगा रेसीडेंसी में खुले QUEEN'S RESTAURANT युवाओं को खूब आकर्षित कर रहा है. यहां दरभंगा वासियों को किफायती दर पर खाने-पीने वाले सामान मिलेंगे. यहां कई तरह की अलग-अलग वेराइटी वाली कॉफी मिलेगी. 10 तरह की कॉफी के साथ-साथ स्नैक्स, फास्ट फूड की भी व्यवस्था है.
QUEEN'S RESTAURANT के संस्थापक बालकृष्ण झा ने बताया कि इस रेस्टोरेंट को खोलने के पीछे मकसद है कि दरभंगा जिला के युवा, छात्र, कामकाजी महिला पुरुष को दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों के रेस्टोरेंट का स्वाद कम दाम पर उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि दरभंगा में कोचिंग संस्थान और व्यावसायिक कार्यालय हैं जहां काम करने वालों और पढ़ने वाले युवाओं को उनके स्वाद के अनुसार चीजें मिलेंगी. और साथ में इस रेस्टोरेंट को दरभंगा पार्टी, फंक्शन के लिए भी बुक कर सकते है। जो युवाओं के लिए यह रेस्टोरेंट काफी आकर्षक होगा.
उन्होंने ने बताया कि QUEEN'S RESTAURANT में लगभग 10 तरह की कॉफी की वैरायटी लोगों को मिलेगी. इसके साथ ही स्नैक्स, फास्ट फूड, वेज, नॉनवेज के अलग-अलग व्यंजन हैं. झा ने बताया कि उन्होंने गंगा रेसीडेंसी के लिए काफी मेहनत की है और आज उसी का नतीजा है की यहां तक पहुंचा हूँ. इसके साथ-साथ उसने कुछ अलग करने का सोचा और QUEEN'S RESTAURANT की शुरुआत की है. झा ने कहा कि मुझे भरोसा है कि यह लोगों को पसंद आएगा.