अवकाश प्राप्त चौकीदार हत्याकांड का उद्भेदन, दो गिरफ्तार शराब कारोबारियों का विरोध करने में हुई थी हत्या

अवकाश प्राप्त चौकीदार हत्याकांड में मुख्य दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पढ़े पूरी खबर....

अवकाश प्राप्त चौकीदार हत्याकांड का उद्भेदन, दो गिरफ्तार शराब कारोबारियों का विरोध करने में हुई थी हत्या

दरभंगा। अवकाश प्राप्त चौकीदार हत्याकांड में मुख्य दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अवकाश कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चौकीदार प्रमोद पासवान ने शराब कारोबारियों के द्वारा शराब उतारे जाने का विरोध किया था, उसी दौरान अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। एसएसपी ने बताया कि सिटी एसपी सागर कुमार के नेतृत्व में टेक्निकल सेल के कर्मियों के मेहनत के बदौलत ये आरोपी पकड़े गए हैं।

अनुसंधान के क्रम में पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण गिरफ्तारी में कठिनाई हो रही थी। टेक्निकल सेल के प्रभारी नेपाली कुमार, रामबाबू राय, धनंजय कुमार, मुकेश कुमार, राजीव कुमार के अथक प्रयास से इन दोनों आरोपी शराब कारोबारी राजा कामत और अमित कुमार यादव उर्फ सलमान को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि पकड़े गए दोनों आरोपी किसी घटना को अंजाम देने के लिए कमतौल थाना क्षेत्र होते हुए जा रहे थे, जहां से टेक्निकल सेल की टीम के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी ने बताया कि राकेश कामत उर्फ राजा कामत कमतौल थाना क्षेत्र के निकासी गांव के रहने वाले बुआजी कामत का पुत्र बताया जाता है। राजा कामत पर एक दर्जन से अधिक शराब कारोबार में संलग्न होने और हत्या मामले का मामला दर्ज है। वहीं लहेरियासराय सैदनगर के रहने वाले अमित कुमार यादव उर्फ सलमान जो राजेंद्र यादव का पुत्र बताया जाता है। सलमान के ऊपर डेढ़ दर्जन से अधिक हत्या, लूट, रंगदारी, मारपीट जैसे मामले दर्ज है। सलमान लंबे समय के बाद 3-4 माह पूर्व जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद उसने अपराध करना फिर शुरू कर दिया था।

23 जनवरी 2023 को मब्बी ओपी क्षेत्र में जमीन हड़पने को लेकर 50 से ऊपर आरोपी इकट्ठा हुए थे। जमीन हड़पने मामले में पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक आरोपी सहित दो दर्जन बाइक को भी जप्त किया था। उस मामले में भी सलमान और राजा कुमार कामत शामिल हुए थे। एसएसपी ने बताया कि चौकीदार हत्याकांड के बाद दो आरोपी अभिमन्यु और सुमित को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पकड़े गए आरोपी के पास पिस्टल, एक आरा जिंदा कारतूस, एक चाकू, 1 लाख 18 हजार रुपए से अधिक रुपया, एक कार सहित कंप्यूटर का डोंगल, मोबाइल बरामद हुआ है। प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी सागर कुमार, सदर एसडीपीओ अमित कुमार सहित कमतौल थाना प्रभारी एवं अन्य मौजूद थे।