दरभंगा में भू माफियाओं जलवा बरकरार, सरकारी तालाब पर भू माफियाओं ने बना दी झोपड़ी, शिकायत पर पहुंचे सदर एसडीपीओ ने की जांच, कही यह बात.....

दरभंगा के विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार स्थित नीम पोखर इलाके में भूमाफियाओं ने एक तालाब को रात के अंधेरे में चोरी छुपे मिट्टी भरकर उसे समतल कर दिया और अपना कब्जा जमाने के लिए वहां एक झोपड़ी भी बना दी.पढ़े पूरी खबर......

दरभंगा में भू माफियाओं जलवा बरकरार, सरकारी तालाब पर भू माफियाओं ने बना दी झोपड़ी, शिकायत पर पहुंचे सदर एसडीपीओ ने की जांच, कही यह बात.....
दरभंगा में भू माफियाओं जलवा बरकरार, सरकारी तालाब पर भू माफियाओं ने बना दी झोपड़ी, शिकायत पर पहुंचे सदर एसडीपीओ ने की जांच, कही यह बात.....

दरभंगा: बिहार के दरभंगा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दरभंगा के विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार स्थित नीम पोखर इलाके में भूमाफियाओं ने एक तालाब को रात के अंधेरे में चोरी छुपे मिट्टी भरकर उसे समतल कर दिया और अपना कब्जा जमाने के लिए वहां एक झोपड़ी भी बना दी.

                               Advertisement

कब्जा करने के लिए भर दी मिट्टी:  मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना दरभंगा सदर के एसडीपीओ अमित कुमार को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस बल के साथ खुद एसडीपीओ पहुंचे, लेकिन तब तक भूमाफिया मौके से फरार हो गए. खुद एसडीपीओ अमित कुमार ने मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की, जिसमें यह बात सामने आई कि यह तालाब सरकारी है और इसकी बंदोबस्ती भी होती रही है लेकिन दरभंगा में बढ़ते जमीन की कीमत को देखते भूमाफिया की नजर यहां पर गई.

                               Advertisement

रात के अंधेरे में मिट्टी भरने का काम किया: ऐसा नहीं है कि यह काम एक दिन में हो गया...जैसे ही तालाब में मिट्टी भराई का काम अवैध रूप से भूमाफिया ने शुरू किया था, तब लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी. मौके पर पुलिस बल के साथ अंचल के अधिकारी भी पहुंचे थे और मिट्टी भराई को रोक कुछ सामान को भी जब्त किया गया था, लेकिन समय के साथ सब मैनेज हो गया और महज एक सप्ताह के अंदर फिर भूमाफियाओं ने लगातार रात के अंधेरे में मिट्टी भर कर तालाब को समतल जमीन बना दिया.