JEE Main 2023 Result: दूसरे प्रयास में ही 99.73% अंक, दरभंगा के राहुल का जेईई मेंस में डंका, जानिए क्या है सपना
दरभंगा के राहुल कुमार झा ने दूसरे प्रयास में ही जेईई मेंस में बाजी मारकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. राहुल कुमार झा को जेईई मेंस परीक्षा में कुल 99.73 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. पढ़े पूरी खबर.....
दरभंगा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 24 जनवरी से 1 फरवरी तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस सेशन वन परीक्षा का रिजल्ट सोमवार की देर रात जारी कर दिया है. जिसमें बिहार के दरभंगा के रहने वाले राहुल कुमार झा ने जेईई मेंस में 99.73% मार्क्स प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है. वहीं राहुल के परिजनों में खुशी की लहर है. 12 वीं के छात्र राहुल ने दूसरे प्रयास में जेईई मेंस में सफलता अर्जित कर ली है.
दूसरे प्रयास में ही जेईई मेंस में मारी बाजी
दरभंगा के राहुल कुमार दूसरे प्रयास में ही जेईई मेंस में बाजी मारकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. उन्होंने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के साथ कोई भी काम करने पर लक्ष्य असंभव नहीं है. इनकी सफलता अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा की स्रोत है. राहुल कुमार झा को जेईई मेंस परीक्षा में कुल 99.7257976 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता पाई है. वही जेईई मेन की परीक्षा के फिजिक्स विषय में 99.90, केमेस्ट्री में 99.89 और मैथमेटिक्स में 99.28 अंक प्राप्त हुआ है.
झंझारपुर गांव के रहने वाले हैं राहुल
राहुल कुमार झा मूल रूप से झंझारपुर जिले के चनोरागंज गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता मनोज कुमार झा और माता लाली देवी है. पिता दरभंगा रामबाग अवस्थित हरी मंदिर में पंडित में कार्यरत हैं और माता ग्रहणी है. उनके पिता बताते हैं कि राहुल बचपन से ही पढ़ाई में होनहार था. इसको देखते हुए पढ़ाई के लिए गांव में न रख कर दरभंगा में रखा. जहा से आगे की तैयारी के लिए समस्तीपुर गया. दरभंगा से ही रह कर 12वीं की पढ़ाई कर चूका हैं. इसी दौरान जेईई मेंस का एग्जाम दिया और 99.73 फीसदी अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं. आगे राहुल कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है. हम लोगों के लिए काफी हर्ष और गर्व की बात है.