DMCH के डॉक्टर को मरीज के परिजनों द्वारा मिली धमकी, कुछ घंटो के लिए हड़ताल पर गए डॉक्टर. डॉक्टरो में भारी नाराजगी; कर दिया ये बड़ा एलान

डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग में एक मरीज के परिजन द्वारा डाक्टर को किसी बात को लेकर दवाब बनाने और डाक्टर की कुर्सी पर बैठ जाने के बाद कुर्सी से हटने को कहने पर धमकी देने लगा। जिसको लेकर डाक्टर बुधवार की दोपहर बाद से हड़ताल पर चले गए. पढ़े पूरी खबर........

DMCH के डॉक्टर को मरीज के परिजनों द्वारा मिली धमकी, कुछ घंटो के लिए हड़ताल पर गए डॉक्टर. डॉक्टरो में भारी नाराजगी; कर दिया ये बड़ा एलान
निरीक्षण करने पहुचे एसडीपीओ अमित कुमार; फोटो: मिथिला जन जन की आवाज

दरभंगा: डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग में एक मरीज के परिजन द्वारा डाक्टर को किसी बात को लेकर दवाब बनाने और डाक्टर की कुर्सी पर बैठ जाने के बाद कुर्सी से हटने को कहने पर धमकी देने लगा। जिसको लेकर डाक्टर बुधवार की दोपहर बाद से हड़ताल पर चले गए।

                             ADVERTISEMENT

हड़ताल की सूचना मिलते ही प्रिंसिपल डॉ. के.एन. मिश्रा व अधीक्षक डॉ. अलका झा इमरजेंसी पहुंचकर वार्ता की, लेकिन जूनियर डाक्टरों का कहना था कि मुझे सुरक्षा उपलब्ध कराया जाए। उसके बाद सदर एसडीपीओ अमित कुमार डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर डाक्टर से वार्ता करने के बाद सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। वहीं जो व्यक्ति डाक्टर के कुर्सी पर बैठा था, उसकी पहचान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर पूछताछ किया जाएगा।

                            ADVERTISEMENT

आश्वासन के लगभग 3 घंटे बाद डाक्टर काम पर वापस आ गए। वहीं प्रिंसिपल ने निजी कंपनी के तैनात सुरक्षा गार्ड से बेहतर तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। प्रिंसिपल ने बताया कि मंगलवार की देर शाम भी तीन-चार लोग डाक्टर के साथ हाथा-पाही किया था, जिसको लेकर जूनियर डाक्टर आक्रोशित हैं। डाक्टरों को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही गई है। सदर एसडीपीओ ने बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार को निर्देश दिया है कि आपातकालीन सेवा के डाक्टरों की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात किया जाय।