DARBHANGA: दरभंगा से कुख्यात निकेश दुबे समेत 14 बंदी भेजे गए भागलपुर सेंट्रल जेल, तीन महीना में तीन बार मांगी गई स्वर्ण व्यवसायी से 50 लाख की रंगदारी, भेजे गए सभी शातिर अपराधी की सूची में शामिल है

नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड निवासी व शहर के सबसे बड़े स्वर्ण व्यवसाई दगरू सेठ से तीन महीने के अंदर तीसरी बार 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने के बाद प्रशासन ने बड़ी कारवाई करते हुए मंडल कारा में बंद 15 बंदियों को भागलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया है।

DARBHANGA: दरभंगा से कुख्यात निकेश दुबे समेत 14 बंदी भेजे गए भागलपुर सेंट्रल जेल, तीन महीना में तीन बार मांगी गई स्वर्ण व्यवसायी से 50 लाख की रंगदारी, भेजे गए सभी शातिर अपराधी की सूची में शामिल है

दरभंगा। नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड निवासी व शहर के सबसे बड़े स्वर्ण व्यवसाई दगरू सेठ से तीन महीने के अंदर तीसरी बार 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने के बाद प्रशासन ने बड़ी कारवाई करते हुए मंडल कारा में बंद 15 बंदियों को भागलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया है। भागलपुर सेंट्रल जेल में भेजे गए सभी शातिर बदमाशों की सूची में सभी शामिल है। इन लोगों के दरभंगा जेल में रहने से विधि-व्यवस्था को खतरा हो सकता था।

आशंका को देखते हुए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर कारा विभाग ने बिना देर किए मुहर लगा दी। दरभंगा जेल से भेजे गए बदमाशों में निकेश दुबे, प्रेम कुमार प्रिंस, मनोज राय, विकास कुमार झा, गोलू पासवान, आशुतोष कुमार झा, लालबाबू सिंह उर्फ सुमन, योगी राय, रोहान साह, रौनक सिंह उर्फ चंदन सिंह उर्फ दीपक सिंह, करतार सिंह उर्फ सरदार सिंह उर्फ उपेंद्र सिंह, चिंटू सिंह उर्फ फुल बाबू, पप्पू महतो, प्रिंस खटीक और राजनाथ सिंह शामिल है। इसमें दगरू सेठ के प्रतिष्ठान से 9 दिसम्बर 2020 को हुई करोड़ों की लूट में दरभंगा पुलिस के हत्थे चढ़े 29 बदमाशों में से आधा दर्जन शामिल है।