BPSC की परीक्षा में दरभंगा जिला की बेटी प्रीति कुमारी हुई सफल, 286वें रैंक लाकर बनी ग्रामीण विकास पदाधिकारी

प्रखंड की लगमा पंचायत की एक मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी प्रीति कुमारी ने सेल्फ स्टडी को आधार बनाते हुए बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। पढ़िए यह रिपोर्ट

BPSC की परीक्षा में दरभंगा जिला की बेटी प्रीति कुमारी हुई सफल, 286वें रैंक लाकर बनी ग्रामीण विकास पदाधिकारी

तारडीह:- प्रखंड के लगमा पंचायत की एक मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी प्रीति कुमारी ने सेल्फ स्टडी को आधार बनाते हुए बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। प्रीति ने वैकल्पिक विषय मैथिली भाषा और साहित्य को अपनी सफलता का रास्ता चुना। उन्होंने बीपीएससी 66वीं परीक्षा में 286 वां रैंक हासिल की हैं।

उन्हें आरडीओ बनाया गया है।प्रीति मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी है। उनके पिता हरेराम चौधरी बीपीएससी कार्यालय बेली रोड मेन गेट के सामने किताब की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं।सीमित संसाधन के बीच उन्होंने तीनों बेटियों और एक बेटा को पढ़ाया।प्रीति ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग से 2011 और 2013 में पास की हैं।पटना साइंस कॉलेज से फिजिक्स ऑनर्स की हैं।बेटी कि कामयाबी पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।पिता हरेराम चौधरी ने बेटी की सफलता पर कहा कि सीमित संसाधन के बीच बेटी की यह कामयाबी बहुत मायने रखती है।

प्रीति ने सफलता का श्रेय बड़े भाई मयंक शेखर और परिजनों को दी। प्रीति ने कहा कि बड़ों की बातों को मानने से आज सफलता मिली है। यदि छात्र लगन से मेहनत करें और अपने लक्ष्य को हमेशा याद रखकर मेहनत करें तो कामयाबी जरूर मिलेगी। बशर्ते पढ़ाई के प्रति सच्ची लगन हो।