5 लाख रुपया दहेज नही देने पर, पति और ससुराल वाले ने बच्ची के साथ पत्नी को घर से भगाया, पत्नी ने थाना में लगाई न्याय की गुहार

कमतौल थाना क्षेत्र के मधपुर गांव निवासी राकेश महासेठ की पत्नी रितिका कुमारी ने कमतौल थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि मैं सीतामढ़ी जिला के बथनाहा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव निवासी परमहंस गांई की पुत्री रितिका कुमारी हूं। मेरी शादी कमतौल थाना क्षेत्र के मधुर गांव निवासी फौदार महासेठ के पुत्र राकेश महासेठ के साथ 22 नवंबर 2021 को हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. पढ़े पूरी खबर......

5 लाख रुपया दहेज नही देने पर, पति और ससुराल वाले ने बच्ची के साथ पत्नी को घर से भगाया, पत्नी ने थाना में लगाई न्याय की गुहार
5 लाख रुपया दहेज नही देने पर, पति और ससुराल वाले ने बच्ची के साथ पत्नी को घर से भगाया, पत्नी ने थाना में लगाई न्याय की गुहार

दरभंगा - कमतौल थाना क्षेत्र के मधपुर गांव निवासी राकेश महासेठ की पत्नी रितिका कुमारी ने कमतौल थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि मैं सीतामढ़ी जिला के बथनाहा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव निवासी परमहंस गांई की पुत्री रितिका कुमारी हूं। मेरी शादी कमतौल थाना क्षेत्र के मधुर गांव निवासी फौदार महासेठ के पुत्र राकेश महासेठ के साथ 22 नवंबर 2021 को हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी में मेरे पिता ने अपने हैसियत से अधिक दान-दहेज में 15 लाख रूपया खर्चा किया था। जिसमें गहना फर्नीचर का समान एवं अन्य सामग्री दिये शादी होने के उपरान्त में विदागरी होकर अपने ससुराल आयी।

                               Advertisement

वही रितिका ने बताया है कि कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक रहा। फिर कुछ दिनों के बाद मेरे पति राकेश महासेठ, जेठ संजीव महासेठ, ससुर फौदर महासेठ, जेठानी सोनी देवी सभी एक राय कर के मेरे पिता से दहेज लेकर आने को कहने लगे। इस दौरान कई-कई दिनों तक खाना पीना तक नहीं देते थे। तथा वे लोग मानसिक एवं शारिरीक रूप से प्रताड़ित करते थे। इस दौरान हम दोनों को एक संतान भी हुआ। जिसका नाम जयन्ती महासेठ रखा। बच्ची जन्म के बाद से मेरे पति, सास, ससुर, जेठानी व उनके पति एक राय करके पांच लाख रुपये दहेज के रूप में मांग कर अपने पिता से लाने को कहा।

                                Advertisement

उस पर मैं बोली मेरे पिता अपने औकात के मुताबिक मेरी शादी में बहुत खर्च कर चुके है। जिसपे मेरी जेठानी सोनी देवी ने कहा कि अगर तुम अपने पिता से दहेज मांग कर नहीं लाओगी तो तुम्हारे पति की शादी मैं अपनी छोटी बहन से करवा देंगे। इसी क्रम में मेरे साथ 12 जुलाई को मेरे साथ मारपीट कर मेरा गहना एवं कपड़ा सभी चीज हमसे छीनकर घर से भगा दिया। जिसके बाद मैंने इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी। मैं 11 माहीना की पुत्री जयंती महासेठ को लेकर इंसाफ के लिए दर दर भटक रही हूँ। मुझे शंका है की कही हम से छुपकर मेरे पति की शादी जेठानी सोनी देवी के बहन मुन्नी कुमारी से करा दिया है। वही कमतौल थाना की सब इंस्पेक्टर पायल भारती ने कहा कि पीड़िता ने अपने पति और ससुराल पक्ष के विरुद्ध में आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।