भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुई डॉ सोनी शर्मा
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से गुरुवार 16 मार्च, 2023 को दिल्ली के डॉ बाबा साहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय भवन में कार्यक्रम पदाधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिल्लत कॉलेज, दरभंगा की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सोनी शर्मा ने भाग लिया. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा:- भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से गुरुवार 16 मार्च, 2023 को दिल्ली के डॉ बाबा साहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय भवन में कार्यक्रम पदाधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिल्लत कॉलेज, दरभंगा की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सोनी शर्मा ने भाग लिया। दिल्ली में आयोजित उक्त प्रशिक्षण के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से सिर्फ एक कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सोनी शर्मा का ही चयन हुआ था।
प्रशिक्षण में यूथ अफेयर्स सेक्रेट्री मीता राजीव लोचन ने मुख्य रूप से प्रशिक्षण दिया, जिसमें बिहार, झारखंड, मिजोरम, मणिपुर तथा असम आदि के साथ व्यक्तियों ने भाग लिया। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के सहायक सलाहकार कमल कुमार कार ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के विस्तृत से जवाब दिया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद लिए गांव का सर्वेक्षण कैसे करना है?? एनएसएस, पटना के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष परांजपे ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों का उत्साह बढ़ाते हुए बताया कि कैसे अपने गोद लिए गांव का एनएसएस के द्वारा सर्वांगीण विकास किया जाएगा और एनएसएस के कार्यों में कैसे सजगता आएगी? इस प्रशिक्षण में कार्यक्रम पदाधिकारियों को एनएसएस इकाई द्वारा गोद लिए गए गांव में 'अनौपचारिक शिक्षा' या 'नियमित रोजगार' पर युवा सर्वेक्षण से संबंधित विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सहभागी सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।