बिहार राज्य Under-14 Chess प्रतियोगिता में दरभंगा के जयेश मिश्र बने बिहार शतरंज के नए बादशाह, राज्य जूनियर स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में मारी बाजी
दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल (रामबाग) के आठवीं कक्षा के छात्र जयेश मिश्र ने राज्य शतरंज प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। बिहार सरकार के खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक किशनगंज में आयोजित की गई थी. पढ़े पूरी खबर........
दरभंगा: दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल (रामबाग) के आठवीं कक्षा के छात्र जयेश मिश्र ने राज्य शतरंज प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। बिहार सरकार के खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक किशनगंज में आयोजित की गई थी।
जयेश के पिता सुशांत भास्कर ने बताया कि कुल 7 मैच में जयेश ने छः मैच में जीत और एक मैच में ड्राॅ के साथ कुल 6.5 अंक हासिल किया और अव्वल रहे। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस जी एफ आई) के लिए बिहार में आयोजित हुए इस प्रतियोगिता में बिहार के 32 जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जयेश की इस उपलब्धि पर उसके विद्यालय दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल (रामबाग) के निदेशक विशाल गौरव एवं प्राचार्या शालीनी कुमारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।