दरभंगा शहर मे उत्साह : सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर का बेटा बना एक्साइज इंस्पेक्टर..तो परिवार के साथ गांव में उत्साह का माहौल
दरभंगा के रामबाग निवासी सत्यम कुमार झा सेंट्रल एक्साइज में इंस्पेक्टर बन गया है जिसके बाद परिवार समेत पूरे गांव का लोग काफी खुश हैं. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा: दरभंगा के रामबाग निवासी सत्यम कुमार झा सेंट्रल एक्साइज में इंस्पेक्टर बन गया है जिसके बाद परिवार समेत पूरे गांव का लोग काफी खुश हैं...सत्यम दरभंगा जिले के हनुमाननगर प्रखंड के पंचौभ गांव का रहने वाला है। सत्यम केंद्रीय स्तर पर आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुआ है. वह सेंट्रल एक्साइज में इंस्पेक्टर पद के लिए चयनित हुआ हैं.
सत्यम के चयन से शहर से गांव तक के युवा वर्ग विशेष रूप से उत्साहित हैं और ये सत्यम की तरह ही मेहनत करके अच्छे पदों पर जाना चाहते हैं. बताते चलें कि सत्यम की मां नीलम झा गृहिणी और पिता मणि शंकर झा दरभंगा के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बैंक मैनेजर के पद पर सेवानिवृत्त हैं. बेटा के सफलता से मां-पिता गदगद हैं. सफलता से पूरे शहर और गांव में खुशी का माहौल है. ग्रामीण क्षेत्र में सत्यम के सफलता अन्य युवा के लिए नजीर है. सत्यम ने इंटर की पढ़ाई दरभंगा के वुडबाइन मॉडर्न स्कूल से की है. दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक की परीक्षा पास किया. इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया.
मिथिला जन जन की आवाज समाचार से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन छह से सात घंटे तक तैयारी करते थे. नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट बनाते थे. उन्होंने समाज के युवाओं को संदेश दिया है कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। निरंतर प्रयास और कड़ी मेहनत हर परीक्षा में आपकी कामयाबी को सुनिश्चित करेगी। 17 मार्च की शाम में एसएससी का रिसल्ट घोषित होने के बाद से सत्यम के पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। परिणाम आने के बाद से ही दरभंगा के रामबाग आवास पर शुभकामना व बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.