भागलपुर से इंटरसिटी में ब्लास्ट, मां-बेटे झुलसे, आरपीएफ ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया
समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास भागलपुर से जयनगर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक ब्लास्ट हो गया. इस घटना में दो लोग बुरी तरह झुलस गए. दोनों मां-बेटे बताए जा रहे हैं. घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. पढ़ें पूरी खबर.....
 
                                    समस्तीपुर:- बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास भागलपुर से जयनगर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक ब्लास्ट हो गया. इस घटना में दो लोग बुरी तरह झुलस गए. दोनों मां-बेटे बताए जा रहे हैं. घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. घायल दरभंगा की रहने वाली महिला को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
इस मामले में आरपीएफ ने दरभंगा स्टेशन से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, ट्रेन में एक व्यक्ति कपड़ों के बैग में पटाखा बनाने का सामान लेकर जा रहा था. उसी में धुंआ उठा था. जिसके बाद ब्लास्ट होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, मंडल सुरक्षा आयुक्त जीएस जानी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. ट्रेन में शायद कोई यात्री पटाखा लेकर जा रहे थे.
 
                         मिथिला जन जन की आवाज
                                    मिथिला जन जन की आवाज                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                    