भागलपुर के पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के घर निगरानी की छापेमारी, अब तक 80 लाख कैश मिला, गिनती जारी

बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं ताजा मामला भागलपुर से सामने आ रहा है. जहां पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा के घर में निगरानी की छापामारी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.....

भागलपुर के पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के घर निगरानी की छापेमारी, अब तक 80 लाख कैश मिला, गिनती जारी

भागलपुर: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं ताजा मामला भागलपुर से सामने आ रहा है. जहां पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा के घर में निगरानी की छापामारी हुई है. इस छापेमारी में घर से लाखों का कैश और अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है. निगरानी टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है.

                               Advertisement

आपको बता दें कि निगरानी की टीम ने कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा के घर पर छापा मारा है. इस छापेमारी में दो बैग में 80 लाख से ज्यादा कैश मिला है. आय से अधिक सम्पत्ति मामले में इंजीनियर के घर ये छापा पड़ा है. इस दौरान कैश के अलावा ज्वेलरी और बेनामी संपत्ति के पेपर्स भी मिले हैं. निगरानी की टीम के द्वारा अभी भी गिनती जारी है. बता दें कि श्रीकांत शर्मा भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमाननगर में पथ निर्माण और पुल निर्माण निगम में कार्यपालक अभियंता हैं.