बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे धीरज यादव की दबंगई, आरोपी को नही छोड़ने पर थानाध्यक्ष को दी जान से मारने की धमकी
दरभंगा में बीजेपी विधायक के बेटे के दबंगई देखने को मिला है। जहां अजमानतीय वारंटी आरोपी को नही छोड़ने पर विधायक के पुत्र ने गाली-गलौज करते जान से मारने की धमकी दी है। धमकी के बाद भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव के पुत्र धीरज यादव पर केवटी थाना में मामला दर्ज किया गया है. पढ़े पूरी खबर......
दरभंगा - बिहार के दरभंगा में बीजेपी विधायक के बेटे के दबंगई देखने को मिला है। जहां अजमानतीय वारंटी आरोपी को नही छोड़ने पर विधायक के पुत्र ने गाली-गलौज करते जान से मारने की धमकी दी है। धमकी के बाद भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव के पुत्र धीरज यादव पर केवटी थाना में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, केवटी थाना की पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर अजमानतीय वारंटी लालधारी यादव को गिरफ्तार कर थाना ले लाई। जिसके बाद विधायक के पुत्र धीरज यादव थानाध्यक्ष पर आरोपी को छोड़ने के लिए लगातार दबाव बनाने लगे। जब थानाध्यक्ष द्वारा आरोपी को नही छोड़ा गया। तब विधायक के पुत्र ने थानाध्यक्ष को अंजाम बुरा होने के साथ गोली मारने की धमकी दे डाली।
ADVERTISEMENT
इस बात की पुष्टि करते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि रविवार को केवटी थाना की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अजमानतीय वारंटी लालधारी यादव को गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी के बाद अलीनगर के भाजपा के विधायक मिश्री लाल यादव के पुत्र धीरज कुमार यादव द्वारा कई बार विभिन नंबरो से सरकारी व गैर सरकारी नंबर पर अमर्यादित तरीकों व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बार-बार थानाध्यक्ष को फोन किया गया और धमकाया गया। तथा गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास किया गया। साथ ही अगर वह गिरफ्तार व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे तो उनका परिणाम भुगतना पड़ेगा। वही उन्होंने कहा कि कुछ लोग भी थाना पर गिरफ्तार व्यक्ति से मिलने आए थे। उनके द्वारा भी अभद्रता की गई है।
ADVERTISEMENT
वहीं जान से मारने की धमकी के सवाल पर अमित कुमार ने कहा कि जो ऑडियो क्लिप हमारे पास आ रहे हैं। उसमें गोली मारने की धमकी की बात सामने आ रही है। वहीं पुलिस सुरक्षित नहीं, के सवाल पर सदर एसडीपीओ ने कहा कि किसी मनचले के द्वारा फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने का मतलब यह नहीं है कि पुलिस सुरक्षित नहीं है। वह अपनी सीमा को लांघ रहे हैं। किसी भी सभ्य व्यक्ति को सभ्य समाज में ऐसी भाषा का प्रयोग किसी के लिए नहीं किया जाना चाहिए। अगर किसी के द्वारा किया जाता है तो संविधान के धाराओं तहत मामला दर्ज किया जाता है। उन्हीं धाराओं के तहत इनके विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि धीरज यादव के ऊपर पूर्व में भी कई केस दर्ज हैं। वह विवादों में हमेशा रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए कारवाई चल रही है।