बिग ब्रेकिंग: डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्रा का बड़ा आरोप, महीनों से जमे संयुक्त कर्मचारी संघ के आंदोलनकारी ने मेरे और हमारे परिवार पर करते है अमर्यादित शब्द का प्रयोग, डीएमसीएच में आखिरी यह क्या मामला है
डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्रा ने महीनों से जमे संयुक्त कर्मचारी संघ के आंदोलनकारी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने ने कहाँ की आंदोलनकारी ने मुझे और हमारे परिवार पर करते है अमर्यादित शब्द का प्रयोग डीएमसीएच में आखिरी यह क्या मामला है। पढ़ें इस खास रिपोर्ट में
दरभंगा:- डीएमसीएच मिथिला और नेपाल के लिए चिकित्सा का सर्वसुलभ संस्थान डा. हरि शंकर मिश्र के अस्पताल अधीक्षक के रूप में आने के बाद से अपने बिगड़े हालात को सुधारने में लगा है। सुधार सतही तौर पर दिखता भी है, कुछ दिन पूर्व मैंने लगातार डीएमसीएच पर स्टोरी की थी। सच्चाई से लोगों को अवगत कराया था।
अधीक्षक डा. हरि शंकर मिश्रा के आगमन से बेपटरी हुई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कर्मचारियों पर प्रशासनिक कसाव के बढने से कर्मचारियों में आक्रोश का बढना लाजमी था। एक हीं जगह वर्षों से जमे कर्मियों का स्थानान्तरण किया गया जहॉ उन्होंने बाहरी लोगों के सांठ गांठ से गरीव मरीजों का आर्थिक दोहन करते थे। जिस पर डा. मिश्रा ने रोक लगा दी बाहरी कमाई रूक जाने के बाद कर्मचारियों ने आन्दोलन का रूख ले लिया आज आन्दोलित हैं। इस बाबत हमारे संवाददाता ने अधीक्षक से संपर्क किया तो अधीक्षक डा. मिश्र ने स्पष्ट कहा मैं कर्मचारी विरोधी नहीं कर्मचारी नेता आवें बात करें उनके सारे जायज मांगों पर सहानभूति पूर्वक विचार करते हुए पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
किन्तु काम में लापरवाही कतई स्वीकार नहीं, मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे हैं वो सब आधार हीन हैं। आन्दोलन पद/पदाधिकारी के विरोध में होता है उनके परिवार से नहीं फिर भी कर्मचारी मुझे और मेरे परिवार को सार्वजनिक तौर पर अमर्यादित शब्द का प्रयोग करते हैं जो की स्वस्थ आन्दोलन का परिचायक नहीं।