दरभंगा में B.Ed के लिए ऑन द स्पॉट नामांकन:15 जून तक कर सकते हैं आवेदन, 20 जून तक है नामांकन की आखिरी तिथि

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में दो राउंड के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बचे हुए रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए दिनांक 14 जून यानी आज से ऑन-द- स्पॉट राउंड के तहत नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पढ़े पूरी खबर....

दरभंगा में B.Ed के लिए ऑन द स्पॉट नामांकन:15 जून तक कर सकते हैं आवेदन, 20 जून तक है नामांकन की आखिरी तिथि

दरभंगा: दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में दो राउंड के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बचे हुए रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए दिनांक 14 जून यानी आज से ऑन-द- स्पॉट राउंड के तहत नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंगलवार को आधिकारिक वेबसाइट पर महाविद्यालयों / संस्थानों में बचे हुए रिक्त सीटों की सूची अपलोड कर दी गई है।

                                 Advertisement 

अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार, महाविद्यालय / संस्थान में जाकर ऑन-द- स्पॉट राउंड के तहत दिनांक आज से 20 जून तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है। अभ्यर्थी जिस महाविद्यालय संस्थान में नामांकन लेना चाहेंगे, वे 14 जून और 15 जून को उस महाविद्यालय में जाकर आवेदन करेंगे। वहीं 16 जून को महाविद्यालयों / संस्थानों की ओर से अभ्यर्थियों की सूची अपने नोटिस बोर्ड पर डिसप्ले करेंगे। 17 जून से लेकर 20 जून तक अभ्यर्थी महाविद्यालयों संस्थानों में जाकर प्रमाण पत्र सत्यापन कर नामांकन ले सकेंगे।

                                Advertisement

सीईटी- बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी ने कहा कि ऑन-द-स्पॉट राउंड में भी नामांकन के नियमों का पालन करते हुए नामांकन लिया जाना है। सभी सरकारी एवं अंगीभूत महाविद्यालय बिहार सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार ही नामांकन लिया जाएगा। प्रमाण-पत्र सत्यापन के समय बीएड महाविद्यालयों संस्थानों एवं अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की असुविधा होती है। तो वे हेल्पलाइन नंबर 7314629842 एवं 9431041694 पर संपर्क कर सकते है। स्पॉट राउंड के तहत नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने में महाविद्यालयों संस्थानों को कोई परेशानी न हो इसके लिए गाइडलाइन महाविद्यालयों संस्थानों को भेज दी गई है। स्पॉट राउंड में भी नामांकन की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की जायेगी। एसएनओ ने कहा कि दूसरे राउंड की काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अबतक 22454 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया है। इस प्रकार प्रथम और द्वितीय चरण को मिलाकर कुल सीटों का 59.96 प्रतिशत है।

                              Advertisement 

37450 कुल बीएड सीटों में अब 14996 रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए स्पॉट राउंड की प्रक्रिया शुरू की गई है। दूसरे राउंड के बाद विश्वविद्यालयों में बचे हुए रिक्त सीटों की संख्या इस प्रकार है- पाटलिपुत्र विवि, पटना में 2344 बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर में 2544 मगध विवि, बोधगया में 3403 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में 1187 एमएमएच विवि, पटना में 1674 आर्यभट्ट ज्ञान विवि, पटना में 1029 वीकेएसयू, आरा में 741य जेपी विवि, छपरा में 436य टीएमबी विवि, भागलपुर में 594य बीएनएमयू, मधेपुरा में 335 पूर्णियां विवि, पूर्णियों में 404 मुंगेर विवि, मुंगेर में 204य पटना विवि, पटना में 56 और केएसडीएसयू, दरभंगा के लिए 45 (केवल शिक्षा शास्त्री) सीट है।