दरभंगा में राहगीरों को लुटने वाले अंतर जिला गिरोह के युवक गिरफ्तार: अपराध की योजना बनाते हुए 7 बदमाश को पुलिस ने दबोचा; देशी पिस्टल, 1लाख रूपया, तीन गाड़ी सहित 7 मोबाइल बरामद

बहेड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कल्याणपुर ईट भट्ठा के समीप सुबह छापामारी कर अंतर जिला गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से देशी पिस्टल के साथ-साथ 1 लाख नगद, 7 मोबाइल एवं 3 गाड़ी जप्त किया है. पढ़े पूरी खबर......

दरभंगा में राहगीरों को लुटने वाले अंतर जिला गिरोह के युवक गिरफ्तार: अपराध की योजना बनाते हुए 7 बदमाश को पुलिस ने दबोचा; देशी पिस्टल, 1लाख रूपया, तीन गाड़ी सहित 7 मोबाइल बरामद
दरभंगा में राहगीरों को लुटने वाले अंतर जिला गिरोह के युवक गिरफ्तार: अपराध की योजना बनाते हुए 7 बदमाश को पुलिस ने दबोचा; देशी पिस्टल, 1लाख रूपया, तीन गाड़ी सहित 7 मोबाइल बरामद; फोटो: मिथिला जन जन की आवाज

बेनीपुर: बहेड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कल्याणपुर ईट भट्ठा के समीप सुबह छापामारी कर अंतर जिला गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से देशी पिस्टल के साथ-साथ 1 लाख नगद, 7 मोबाइल एवं 3 गाड़ी जप्त किया है।

                             ADVERTISEMENT

बहेड़ा थाना द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को सुबह 4:30 बजे बहेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि कल्याणपुर ईट भट्ठा के समीप कुछ लोग अपराध की योजना बना रहे हैं। जिसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, अवर निरीक्षक शिव कुमार राम, निलेश कुमार, बसंत कुमार के साथ-साथ अन्य पुलिस वालों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे। जहां सात लोगों को घेर कर दबोच लिया गया।

                            ADVERTISEMENT

गिरफ्तार अभियुक्तों में नागेश्वर यादव उर्फ अभिषेक पिता कालू यादव, थाना नगर जिला नवादा, राहुल रंजन पिता उपेंद्र यादव, थाना नगर जिला नवादा, अभिजीत कुमार पिता बिंदेश्वर प्रसाद यादव, थाना नगर जिला नवादा, गोविंद यादव पिता कारी यादव, थाना नगर जिला नवादा, शीशुपाल कुमार पिता राजकुमार यादव, थाना नगर जिला नवादा, सकलदेव कुमार पिता राम लखन प्रसाद, थाना मुफस्सिल जिला नवादा, प्यारे पासवान पिता स्व. छोटन पासवान, थाना राजगढ़जिला नालंदा बताया जा रहा है। उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक स्कॉर्पियो, दो ट्रक, एक लाख रुपए नगद एवं सात मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार सभी अभियुक्त को बहेड़ा थाना लाकर सघन पूछताछ की जा रही है, उसके बाद कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेजी जाएगी।