दरभंगा में अपराधी आउट ऑफ कंट्रोल, एनएच 57 पर मुजफ्फरपुर के मैजिक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, मैजिक का चाबी नहीं देने पर अपराधकर्मियों ने बीच सड़क दिया गया घटना को अंजाम
सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव के पास एनएच-57 पर बीती देर रात तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने टाटा मैजिक ड्राइवर को गोली मारकर फरार हो गए। ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पढ़े पूरी खबर....
 
                                दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव के पास एनएच-57 पर बीती देर रात तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने टाटा मैजिक ड्राइवर को गोली मारकर फरार हो गए। ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के पियर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी शत्रुघ्न साह के 26 वर्षीय पुत्र केसरी नंदन उर्फ राजा के रूप में की गई है।

मैजिक में साथ चल रहे केसरी के साला ने पुलिस को बताया कि तीनों अपराधी मैजिक का चाबी देने को कहा विरोध करने पर अपराधियों ने उसके जीजा को गोली मार दी। वहीं उसे भी गोली मारने की धमकी देते हुए सभी अपराधी फरार हो गए। घटना की सूचना पर दरभंगा पहुंचे मृतक के पिता शत्रुघ्न साह ने बताया कि उनका पुत्र फारबिसगंज से गाजर, चुकंदर लेकर जा रहा था। एनएच-57 पर रानीपुर गांव के पास अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इधर वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली थी। सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। मामला लूट का है या व्यक्तिगत इसकी भी तहकीकात की जा रही है। बता दें कि इन दिनों एनएच-57 पर गोलीबारी और लूट की घटना में बढ़ोतरी हुई है।
 
                         मिथिला जन जन की आवाज
                                    मिथिला जन जन की आवाज                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                    