दरभंगा: बहादुरपुर पुलिस की टीम पर हमला, पत्थर चले तो चौकीदार का सिर फूटा; महिला दारोगा घायल, गाड़ी क्षतिग्रस्त
बहादुरपुर थानाक्षेत्र के देकुली स्थित ताड़ी की दुकान से नशे की हालत में चार लोगों की गिरफ्तारी से लोग भड़क गए। आक्रोशित लोगों ने उत्पाद विभाग की कार्रवाई को लेकर बहादुरपुर पुलिस पर हमला कर दिया। रोड़ेबाजी में चौकीदार का सिर फट गया और महिला दारोगा चोटिल हो गईं. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा। बिहार के दरभंगा में उत्पाद विभाग की छापेमारी के प्रतिशोध में देकुली गांव के दर्जनों लोगों ने गुरुवार देर शाम बहादुरपुर थाने की गश्ती टीम पर हमला कर दिया। आक्रोशित लोगों ने जमकर रोड़ेबाजी की। इसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस कर्मियों ने जान बचाने की कोशिश की। इस दौरान स्थानीय चौकीदार विशो पासवान का सिर फट गया। वहीं, दारोगा प्रीति सिंह चोटिल हो गईं।
पुलिस पर हमले की सूचना पर कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद स्थिति नियंत्रित हो पाई। जख्मी चौकीदार और चोटिल दारोगा को बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। देर रात हमलावरों की खोज में पुलिस छापेमारी करने में जुटी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम ने ताड़ी की दुकान में छापेमारी की थी। जहां से राज कुमार, विजय मुखिया सहित चार लोगों को नशे की हालत में दबोच लिया था। सभी के मोबाइल को जब्त कर लिया गया था। यह खबर आग की तरह फैल गई। हालांकि, लोगों के जुटने से पहले ही उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्तार आरोपितों को लेकर निकल गई।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। इसी बीच बहादुरपुर थाने की संध्या गश्त कर रही पुलिस टीम पर नाराज लोगों की नजर गई और अचानक से रोड़ेबाजी शुरू कर दी। पुलिसवाले कुछ समझते उससे पहले ही गाड़ी के शीशे चूर-चूर हो गए किसी तरह से सभी गाड़ी छोड़कर जान बचाते हुए भाग खड़े हुए। इस बीच सूचना पर पहुंचे प्रभारी दारोगा सुभाष कुमार मिश्रा की गाड़ी को देख नाराज लोगों ने दूर से ही खदेड़ने की कोशिश की।
यह देख उन्होंने कुछ दूरी पर ही गाड़ी को लगाकर आस-पास के थाने को सूचना देकर मदद ली। इसके बाद कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फोर्स के पहुंचने पर हमलावरों को खदेड़ा गया। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। उधर, नाराज लोगों का कहना था कि पुलिस निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रही है। धंधेबाजों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं, उत्पाद विभाग के छापेमारी दल में शामिल दारोगा पुष्पा कुमारी ने बताया कि नशे की हालत में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद क्या घटना हुई उन्हें कोई जानकारी नहीं है।