दरभंगा के राज परिसर स्थित संघ प्रमुख मोहन भागवत ने महाराज कामेश्वर सिंह की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

रामबाग परिसर में दानवीर महाराजाधिराज बहादुर डा0 सर कामेश्वर सिंह जी की 116वीं जन्म जयंती पर उनके चित्र पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा0 मोहन राव भागवत ने पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि समर्थ मिथिला के निर्माण एवं राष्ट्र को उनका योगदान अतुलनीय रहा है। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा के राज परिसर स्थित संघ प्रमुख मोहन भागवत ने महाराज कामेश्वर सिंह की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

दरभंगा:- रामबाग परिसर में दानवीर महाराजाधिराज बहादुर डाoसर कामेश्वर सिंह जी की 116वीं जन्म जयंती पर उनके चित्र पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डाo मोहन राव भागवत ने पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि समर्थ मिथिला के निर्माण एवं राष्ट्र को उनका योगदान अतुलनीय रहा है और अपने जीवन काल में राष्ट्र निर्माण के प्रकल्पों में उनकी प्रभावी उपस्थिति रही हैं।

उन्होंने कहा दरभंगा राज परिवार के पूर्वजों का योगदान हर क्षेत्रों में रहा हैं जिसे भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर महाराज कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि पूज्य दादाजी के दिखाए रास्ते पर चलना मेरे जीवन का ध्येय है। इस मौके पर महाराज कुमार कपिलेश्वर सिंह जी के अलावे प्रांत प्रचारक रवि शंकर, प्राo संघचालक विजय जायसवाल, एसoआरo सिंह, डाo हेमपति झा, रंगनाथ ठाकुर, आदित्य नारायण "मन्ना", राजेश झा, रमेश झा, संजय रॉय, प्रियांशु झा, मंजेश चौधरी, आशीष झा, विकास मिश्रा, निखिल खेड़िया, आशुतोष दत्ता, अमर झा, सुजल झा, संजीत झा, उत्सव पराशर सहित राज परिवार के कई सदस्य उपस्थित थे।