दरभंगा के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में भीषण आग, 5 से अधिक बसें जलकर राख
दरभंगा के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में 5 बसें जलकर खाक हो गयी। वहीं, अगलगी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। जबतक लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करते, तबतक आग की वजह से 5 बसें जलकर खाक हो गयीं. पढ़े पुरी खबर.......
दरभंगा के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में 5 बसें जलकर खाक हो गयी। वहीं, अगलगी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। जबतक लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करते, तबतक आग की वजह से 5 बसें जलकर खाक हो गयीं।
ADVERTISEMENT
हालांकि, काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पा सकी। ये घटना सुबह 3 बजे की है। बस स्टैंड में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। साइड में खड़ी बसों को जल्द चालकों ने बस स्टैंड से निकाल कर सड़क पर लगा दिया। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
ADVERTISEMENT
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पा सकी, तबतक पांच बसें जलकर खाक हो चुकी थी। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि उन्हें एक बस में आग लगने की जानकारी दी गई थी लेकिन आग की चपेट में पांच बसें आ गयीं और जलकर खाक हो गयीं। अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।