डायरिया रोकने के लिए गठित हुई चिकित्सकों की चार टीम, अनावश्यक भ्रम में न पड़े, पानी उबाल कर पिएं और खाना गर्म ही खाएं
बहादुरपुर प्रखण्ड के डरहार पंचायत में डायरिया के कुछ मामलें मिले। जिलाधिकारी राजीव रौशन के संज्ञान में यह आते ही, सिविल सर्जन के माध्यम से संबंधित पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर एवं चुना का निरंतर छिड़काव करवाया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा :- विगत दिनों में बहादुरपुर प्रखण्ड के डरहार पंचायत में डायरिया के कुछ मामलें मिले। जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन के संज्ञान में यह आते ही, सिविल सर्जन के माध्यम से संबंधित पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर एवं चुना का निरंतर छिड़काव करवाया जा रहा है। साथ ही डरहार पंचायत में चिकित्सकों का चार दल आवश्यक दवा के साथ लगातार कार्यरत है। डरहार पंचायत में अब मामले मिलने बंद हो गए। सिविल सर्जन ने बताया कि डरहार पंचायत की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, ब्लीचिंग पाउडर और चुना का छिड़काव पूर्व से ही किया जा रहा है।
सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने संबंधित पंचायत के लोगों से अपील की है कि घबराने व भ्रम में पड़ने की आवश्यकता नहीं है। बचाव के लिए पानी को उबालकर ही पियें तथा खाना गर्म ही खाएं, ठंडा या बासी खाना न खाए। उल्लेखनीय है कि कुछ लोगों द्वारा लगातार अफवाह फैलाकर स्थानीय लोगों में भ्रम का माहौल बनाया जा रहा है। अतः जिला प्रशासन संबंधित पंचायत के लोगों से अपील करती है कि अनावश्यक अफवाह में न पड़े,अपना बचाव करें, पानी को उबालकर ही पियें तथा खाना गर्म ही खाएं। जिला प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है एवं स्थिति को नियंत्रित करने व चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए तत्पर है।