कार्यों में त्रुटियों का 15 दिनों में होगा निदान, अनुश्रवण समिति की बैठक में सहायक अभियंता ने दिया आश्वाशन
संस्कृत विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान यानी रूसा द्वारा प्रदत्त राशि से बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम यानी बीएसईआईडीसी द्वारा किये जा रहे जीर्णोद्धार कार्यों के अनुश्रवण के लिए गठित कमेटी की मंगलवार को कुलपति डॉ शशिनाथ झा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. पढ़े पूरी खबर.....
दरभंगा: संस्कृत विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान यानी रूसा द्वारा प्रदत्त राशि से बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम यानी बीएसईआईडीसी द्वारा किये जा रहे जीर्णोद्धार कार्यों के अनुश्रवण के लिए गठित कमेटी की मंगलवार को कुलपति डॉ शशिनाथ झा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
Advertisement
चर्चा के क्रम में विभागीय सहायक अभियंता राकेश कुमार ने भरोसा दिलाया कि किये गए सिविल कार्यों में विश्वविद्यालय पदाधिकारियों द्वारा चिह्नित की गई त्रुटियों को अगले 15 दिनों के भीतर दुरुस्त कर दिया जाएगा।
Advertisement
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि निर्णय के अनुसार प्राक्कलन पर हुए कार्यो की मापी पुस्तिका विश्वविद्यालय के कार्यपालक अभियंता एनएन झा को सुपुर्द किया जाएगा और इसके बाद झा व विकास पदाधिकारी एवं भूसंपदा पदाधिकारी सामूहिक रूप से समीक्षा कर एक प्रतिवेदन तैयार करेंगे जिसे अनुश्रवण समिति की 12 जुलाई को प्रस्तावित बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में डॉ पवन कुमार झा, डॉ उमेश झा, डॉ दिनेश झा समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।