शराब पीकर हंगामा करना वन विभाग के चौकीदार को पड़ा महंगा, शराब कारोबारी ने चौकीदार के खिलाफ षड्यंत्र रचकर सुला दी मौत की नींद

बिहार में शराबबंदी को लेकर लाख दावे किए जा रहे हों, लेकिन आए-दिन इसकी हकीकत बयान करने वाली तस्वीरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला बिहार के दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र के अटही गांव में कमला नदी के किनारे वन विभाग के चौकीदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पढ़ें पूरी खबर.....

शराब पीकर हंगामा करना वन विभाग के चौकीदार को पड़ा महंगा, शराब कारोबारी ने चौकीदार के खिलाफ षड्यंत्र रचकर सुला दी मौत की नींद
शराब पीकर हंगामा करना वन विभाग के चौकीदार को पड़ा महंगा, शराब कारोबारी ने चौकीदार के खिलाफ षड्यंत्र रचकर सुला दी मौत की नींद: फोटो: मिथिला जन जन की आवाज

दरभंगा: बिहार में शराबबंदी को लेकर लाख दावे किए जा रहे हों, लेकिन आए-दिन इसकी हकीकत बयान करने वाली तस्वीरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला बिहार के दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र के अटही गांव में कमला नदी के किनारे वन विभाग के चौकीदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही गांव के लोग कमला नदी के तटबंध के किनारे पहुंचकर शव की पहचान कर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए, तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही शव की पहचान अटही गांव लाल किशोर यादव के रूप में हुई। तथा साथ में बाइक पर आ रहे घायल की पहचान राम कुमार यादव के रूप में हुआ है। वही ग्रामीणों ने रामकुमार यादव के बयान के आधार पर उमेश मंडल, सतेंद्र मंडल, किशोर शर्मा को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

                                 Advertisement

वही रामसेवक यादव ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि गांव के ही उमेश मंडल और डोमु मुखिया के द्वारा शराब बनाकर बेचा जाता है। कल देर शाम ये दोनों उनके यहां पीने गए थे। जिसकी जानकारी गांव के एक लड़का ने दी है। उस लड़के ने बताया कि पीने के क्रम में दोनों पक्षों में हो हल्ला होने लगा। इसके बाद हम लोग वहां से निकल गए। जिसके बाद हमलोगों ने उमेश मंडल सहित दो अन्य लड़को को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। वही उन्होंने बताया कि मृतक खेती के साथ साथ वन विभाग में चौकीदार थे। उसके साथ रहने वाला घायल रामकुमार यादव कमालपुर नवटोलिया का रहने वाला है। जिसे इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया है।

                                 Advertisement

वही बहेड़ी थानाध्यक्ष वरुण गोस्वामी ने कहा कि सूचना मिला कि कमला नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की गई तो शव की पहचान 43 वर्षीय लाल किशोर यादव के रूप में हुई। अनुसंधान के क्रम में हमलोग ने तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया है। तथा उन लोगों से पूछताछ की जा रही है। वही उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम हेतु DMCH भेजा गया है। वही बहेड़ी थानाध्यक्ष वरुण गोस्वामी ने कहा कि इस मामले का जल्द उद्वेदन कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। प्रथमदृष्टया मौत का कारण सर पर चोट लगने से प्रतीत हो रहा है।