विश्व बैंक ने की एक्सपोजर विजिट के लिए दरभंगा के शिल्पग्राम की अनुशंसा, असम की 23 सदस्यों की टीम का एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट संपन्न
विश्व बैंक की अनुशंसा पर असम की उत्पादक कंपनियों के कुल 23 सदस्यों की टीम ने दरभंगा के शिल्पग्राम महिला उत्पादक कंपनी व उससे जुड़े उत्पादक समूहों का दौरा किया. पढ़े पूरी खबर.....
दरभंगा - विश्व बैंक की अनुशंसा पर असम की उत्पादक कंपनियों के कुल 23 सदस्यों की टीम ने दरभंगा के शिल्पग्राम महिला उत्पादक कंपनी व उससे जुड़े उत्पादक समूहों का दौरा किया। इस अवसर पर असम से आये टीम के लोगों ने शिल्पग्राम की दीदीयों से संवाद कर शिल्पग्राम की कार्यप्रणाली को समझा।
Advertisement
वहीं असम की टीम ने बहादुरपुर प्रखण्ड स्थित गायत्री जीविका महिला उत्पादक समूह व हनुमाननगर प्रखण्ड के गणपती जीविका महिला उत्पादक समूह का दौरा भी किया। जहाँ उन्होंने मिथिला पेंटिग, जूट व सिल्क से निर्मित विभिन्न उत्पाद फोल्डर, बैग, पर्स आदि को बारीकी से देखा और समझा और यहां के कलाकरो के द्वारा निर्मित सामग्री की जमकर तारीफ की।
Advertisement
वही असम की टीम के नेतृत्वकर्ता दिवाकर चैधरी ने बताया कि यहाँ आकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। यहां पर आकर आज बहुत कुछ नया देखने और सीखने का मौका मिला है। इस एक्सपोजर विजिट के माध्यम से असम की टीम में बहुत उत्साह दिख रहा है। यहाँ से सीखे हुए कार्यों को असम के उत्पादक समूहों में लागू करेंगे।