मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर एस पी सिंह की अध्यक्षता में संकायाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
दरभंगा:- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से कुलपति प्रोफ़ेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संकायाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफ़ेसर शिशिर कुमार वर्मा, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो जितेन्द्र नारायण, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो ए के बच्चन, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो बीबीएल दास, शिक्षा संकायाध्यक्ष डा डी एन सिंह, तथा ललित कला संकायाध्यक्ष प्रो कुमारी लावण्य कृति सिंह 'काव्या', परीक्षा नियंत्रक डा आनंद मोहन मिश्र, उपपरीक्षा नियंत्रक प्रथम डा नवीन कुमार सिंह एवं द्वितीय डा मनोज कुमार के साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में डा अवनि रंजन सिंह तथा प्रो अशोक कुमार मेहता आदि उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी पैट परीक्षा 2021-22 में पीएच डी नियमावली के आलोक में शोध पर्यवेक्षकों की उपयुक्तता की जांच हेतु जो आवेदन स्नातकोत्तर विभागों एवं महाविद्यालयों से प्राप्त हुए थे, उनका विश्वविद्यालय स्तर पर जांच कर शोध पर्यवेक्षकों की उपयुक्तता/ अनुपयुक्तता उनके आवेदन पत्र के साथ संबद्ध संकायाध्यक्षों को उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया। प्रत्येक संकायाध्यक्ष अपने अधीन संबद्ध विभागों से इस सूची को विभागीय शोध परिषद् से अनुमोदित कराकर 20 जनवरी, 2023 तक उपपरीक्षा नियंत्रक प्रथम को हस्तगत करायेंगे। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि यदि कोई शिक्षक पूर्व में आवेदन नहीं दे सके थे, उनके आवेदन को भी इसमें शामिल करते हुए अन्य आवेदनों के साथ उक्त तिथि तक विभागीय परिषद् से अनुमोदित कराकर उपपरीक्षा नियंत्रक प्रथम के कार्यालय में भेजेंगे।