मिथिला लेखक मंच के तत्वावधान में मीडिया और साहित्य विषय पर संगोष्ठी आयोजित

मिथिला लेखक मंच के तत्वावधान में रविवार को साहित्य और मीडिया विषय पर दिग्घी पश्चिम स्थित मैथिली साहित्य परिषद सभागार में प्रो चंद्र मोहन झा पड़वा की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित किया गया. पढ़े पूरी खबर....

मिथिला लेखक मंच के तत्वावधान में मीडिया और साहित्य विषय पर संगोष्ठी आयोजित

दरभंगा। मिथिला लेखक मंच के तत्वावधान में रविवार को साहित्य और मीडिया विषय पर दिग्घी पश्चिम स्थित मैथिली साहित्य परिषद सभागार में प्रो चंद्र मोहन झा पड़वा की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित किया गया। मिथिला लेखक मंच के संस्थापक श्री चंद्रेश के संचालन में आयोजित संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए विजय शंकर झा ने कहा कि साहित्य और मीडिया में भौतिक अंतर देखा जा रहा है।

                               Advertisement

वही राम कुमार झा ने कहा कि साहित्य के तरह ही मीडिया की गतिविधि भी स्थाई है। वहीं प्रो उदय शंकर मिश्र ने साहित्य और मीडिया की तुलनात्मक व्याख्या करते हुए कई उदाहरण का चर्चा किया। कार्यक्रम मे राजीव कुमार, राधेश्याम पोद्दार, फूलचंद्र झा प्रवीण, चंद्र शेखर झा बुढाभाई, नीतू कुमारी, बिनोद कुमार हसौड़ा, अमित कुमार गुप्ता समेत कई लोगो ने अपना विचार व्यक्त किया