दरभंगा पुलिस की तबादला एक्सप्रेस, सवार हुए कई सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी, ट्रांसफर की सूची यहां

एसएसपी अवकाश कुमार ने बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। करीब 153 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है। ये सभी पुलिस पदाधिकारी सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रैंक के हैं. पढ़े पूरी खबर......

दरभंगा पुलिस की तबादला एक्सप्रेस, सवार हुए कई सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी, ट्रांसफर की सूची यहां

दरभंगा: एसएसपी अवकाश कुमार ने बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। करीब 153 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है। ये सभी पुलिस पदाधिकारी सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रैंक के हैं। बताया जा रहा है कि जिला में इतनी बड़ी संख्या में पहली बार पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इनमें से कई ऐसे पदाधिकारी ऐसे हैं, जो किसी थाना या ओपी के प्रभारी थे।

जिनमें, सब इंस्पेक्टर रेखा कुमारी को कोतवाली ओपी से बेंता ओपी, लवली कुमार को बेंता से लहेरियासराय थाना, गुड्डू कुमार को बिरौल थाना से एसएसपी कार्यालय, सुदर्शन सिंह को लहेरियासराय थाना से बिरौल थाना, रजनी कुमारी को कमतौल थाना से बहेड़ा थाना में तबादला किया गया है। कोतवाली ओपी अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद को ओपी इंचार्ज से हटाकर बहेड़ा थाना में अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसएसपी दरभंगा ने रविवार देर रात को ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची जारी की।

स्थानांनतरण में जिन-जिन पदाधिकारियों का पदस्थापन में मालखाना, महिला हेल्पडेस्क हुआ है वहां के थानाध्यक्ष को यह स्पष्ट कहा गया है कि वो अपने-अपने थाना के कार्यअधिकता के मद्देनजर उनसे अनुसंधान अथवा विधि-व्यवस्था का कार्य सम्पन्न काराएंगे। सभी थानाध्यक्ष सात दिनों के बाद यह प्रमाण पत्र समर्पित करेंगे और अपने-अपने थाना से जाने वाले पदाधिकारी अपने सभी दायित्वों का प्रभार सौंप दिये हैं एवं नव पदस्थापित पदाधिकारी उनके थाना में योगदान कर रहे हैं।