दरभंगा में मां श्यामा का नामधुन नवाह महायज्ञ 10 से 19 नवंबर तक: कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होगा दिव्य यज्ञ, दिन-रात नि:शुल्क प्रसाद और श्रद्धालुओं के लिए विशेष ठहराव व व्यवस्थाओं के बीच गूंजेंगे ‘जय श्यामा माई… श्यामा माई जय श्यामा माई’ के जयकारे

जय श्यामा माई… जय श्यामा माई… श्यामा माई जय श्यामा माई…! यह उद्घोष अब दरभंगा के गलियों, मंदिरों और श्रद्धालुओं के हृदय में गूँजने वाला है, क्योंकि मां श्यामा का नामधुन नवाह महायज्ञ 10 नवंबर से 19 नवंबर तक चलने जा रहा है। इस भव्य और ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियों को लेकर शनिवार को मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के कार्यालय सभागार में भंडारा संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई.... पढ़े पूरी खबर......

दरभंगा में मां श्यामा का नामधुन नवाह महायज्ञ 10 से 19 नवंबर तक: कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होगा दिव्य यज्ञ, दिन-रात नि:शुल्क प्रसाद और श्रद्धालुओं के लिए विशेष ठहराव व व्यवस्थाओं के बीच गूंजेंगे ‘जय श्यामा माई… श्यामा माई जय श्यामा माई’ के जयकारे
दरभंगा में मां श्यामा का नामधुन नवाह महायज्ञ 10 से 19 नवंबर तक: कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होगा दिव्य यज्ञ, दिन-रात नि:शुल्क प्रसाद और श्रद्धालुओं के लिए विशेष ठहराव व व्यवस्थाओं के बीच गूंजेंगे ‘जय श्यामा माई… श्यामा माई जय श्यामा माई’ के जयकारे

दरभंगा। जय श्यामा माई… जय श्यामा माई… श्यामा माई जय श्यामा माई…! यह उद्घोष अब दरभंगा के गलियों, मंदिरों और श्रद्धालुओं के हृदय में गूँजने वाला है, क्योंकि मां श्यामा का नामधुन नवाह महायज्ञ 10 नवंबर से 19 नवंबर तक चलने जा रहा है। इस भव्य और ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियों को लेकर शनिवार को मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के कार्यालय सभागार में भंडारा संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई।

                                     Advertisement

बैठक की अध्यक्षता न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा ने की। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि इस नवाह यज्ञ के दौरान मंदिर परिसर में दिन-रात नि:शुल्क प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि यह महायज्ञ केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि श्रद्धा, भक्ति और समाज को जोड़ने का माध्यम है। न्यास समिति की प्रभारी सह सचिव मधुबाला सिन्हा ने बताया कि नवाह महायज्ञ 10 से 19 नवंबर तक चलेगा और इसकी शुरुआत कलश शोभायात्रा से होगी। शोभायात्रा के समय पूरे नगर में मां श्यामा के जयकारे गूंजेंगे “जय श्यामा माई… श्यामा माई जय श्यामा माई” और श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है।

                                     Advertisement

न्यास सदस्य डॉ. संतोष पासवान ने बताया कि इस वर्ष के श्यामा नामधुन संकीर्तन के संयोजक रामकुमार यादव होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों के अनुभवों के आधार पर इस बार श्रद्धालुओं के ठहराव, सुरक्षा और सुविधाओं को विशेष रूप से सुनिश्चित किया गया है। भंडारा संचालन समिति के सदस्य सिद्धू मल ने बताया कि भंडारे का समय दोपहर 11 बजे से तीन बजे तक और रात 7 बजे से 10 बजे तक रहेगा। इस दौरान प्रत्येक श्रद्धालु को नि:शुल्क प्रसाद प्राप्त होगा और मंदिर के आंगन में भक्ति और भजन का माहौल बिखरेगा।

                                    Advertisement

बैठक में अन्य समिति सदस्य सुनील सिंह, एमएन पाठक और पं. ताराकांत झा भी मौजूद रहे। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न सुझाव साझा किए और यह सुनिश्चित किया कि इस वर्ष का नवाह यज्ञ पिछले वर्षों से अधिक भव्य और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक हो।श्रद्धालुओं का कहना है कि जय श्यामा माई… श्यामा माई जय श्यामा माई के जयकारों के बीच इस नवाह महायज्ञ में शामिल होना आत्मिक शांति और आस्था का अद्भुत अनुभव है। मंदिर परिसर में भक्तजन दिन-रात भजन-कीर्तन और नामधुन में लीन रहेंगे, और मां श्यामा की कृपा का अनुभव हर दिल में समाहित होगा। इस प्रकार, 10 से 19 नवंबर तक दरभंगा शहर मां श्यामा की भक्ति और आस्था के रंग में रंगा रहेगा, और हर गली, हर मंदिर, हर श्रद्धालु के हृदय में “जय श्यामा माई… श्यामा माई जय श्यामा माई” का उद्घोष अमर हो जाएगा।