दानापुर में चोरों का आतंक, पांच बंद फ्लैटों से करीब 60 लाख की चोरी

दानापुर में चोरों ने एक साथ पांच फ्लैट में चोरी की वारदात (Theft in five flats in Danapur ) को अंजाम दिया है. चोरों ने उच्च न्यायालय के अधिकारी के फ्लैट को भी निशाना बनाया और नगदी समेत करीब 40 लाख की संपत्ती की चोरी कर ली. पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पढ़ें पूरी खबर..

दानापुर में चोरों का आतंक, पांच बंद फ्लैटों से करीब 60 लाख की चोरी

पटना: राजधानी पटना के दानापुर में चोरी (Theft In Danapur) की घटना लगातार बढ़ रही है. बीती रात बेखौफ चोरों ने रूपसपुर थाने के रामजयपाल नगर अर्पणा बैंक कॉलोनी स्थित ओरिएंट हाईट अपार्टमेंट में पटना उच्च न्यायालय के सेक्शन अधिकारी के घर समेत करीब पांच बंद फ्लैट का ताला तोड़कर करीब 60 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. चोरी की घटना अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

दानापुर में उच्च न्यायालय के अधिकारी के घर में चोरी: चोरी के संबंध में उच्च न्यायालय के सेक्शन अधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में फ्लैट संख्या 206 निवासी सह सेक्शन अधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि 31 जुलाई को फ्लैट का ताला बंद कर वह पूरे परिवार अपने पैतृक गांव औरंगाबाद दाउदनगर में श्रावनी पूजा में शामिल होने गए थे. सेक्शन अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे फ्लैट के पड़ोसी ने फोन कर सूचना दिया कि उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ है. सूचना पाकर जब सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह अपार्टमेंट पहुंचे तो उनके फ्लैट के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था.

जब वो कमरे में गए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि चोरों ने आराम से सभी कमरे को खंगाल लिया. कमरे में रखे चार गोदरेज और आलमीरा का लॉकर तोड़कर दो लाख 51 हजार नगद रूपये, 750 ग्राम सोने के जेवरात और एक किलो चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये.

संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि चोरों में उनके फ्लैट से करीब 40 लाख की संपत्ति चोरी कर ले गए. वहीं, फ्लैट संख्या 202 निवासी सह निजी कंपनी के एमडी केके भारती, फ्लैट संख्या 203 निवासी और जेपी सीमेंट के अधिकारी सत्य नारायण तिवारी, फ्लैट संख्या 407 निवासी पंकज कुमार अरोड़ा के घर से भी चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ले गए. हाईकोर्ट ने अधिकारी ने बताया कि सभी फ्लैट मालिकों को घटना की सूचना फोन पर दे दी है. उनके आने के बाद पता चल पायेगा कि कितनी की संपत्ति चोरी हुई है. वहीं, फ्लैट संख्या 405 को भी चोरों ने ताला तोड़ा है. फ्लैट खाली रहने के कारण चोरों को कुछ नहीं मिला. संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गयी है.

पीड़ित ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के हार्डडिस्क को बनाने के लिए भेजा गया है. वहीं, अपार्टमेंट में तीन-चार दिन पूर्व ही गार्ड विश्वकांत पाण्डेय जो जहानबाद का रहने वाला है, वह आया है. पुलिस ने गार्ड का मोबाइल जब्त कर लिया है. पीड़ित ने बताया कि इस इलाके में पुलिस कभी-कभार गश्ती करती है. जिससे चोरी की घटना बढ़ गई है. वहीं, पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले दर्ज कर छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों का शिनाख्त किया जा रहा है. जल्द ही गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा.