दरभंगा:- स्कूल संचालक से एक लाख रुपए की रंगदारी मांगने वालों को दरभंगा पुलिस ने दबोचा

दरभंगा में रंगदारी की मांग को लेकर जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों ने एक निजी स्कूल संचालक को पत्र लिखकर एक लाख रुपये की मांग की थी. पत्र में लिखा था कि 'जिस इलाके में तुम्हारा स्कूल है, वह इलाका हमारा है'. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी थी. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा:-  स्कूल संचालक से एक लाख रुपए की रंगदारी मांगने वालों को दरभंगा पुलिस ने दबोचा

दरभंगा:बिहार के दरभंगा पुलिस ने एक रंगदारी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरभंगा के सदर डीएसपी अमित कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इन लोगों ने एक निजी स्कूल संचालक को रंगदारी नहीं देने पर दिनदहाड़े गोली मारने की धमकी दी थी. सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल संचालक से 1 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी. इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी संलिप्ता को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया कि रंगदारी मामले को लेकर पीड़ित स्कूल संचालक ने मामला दर्ज कराया था.

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही टेक्निकल सेल की मदद से जांच शुरू की. जांच के क्रम में तीन आरोपी महेश कुमार, दीपक और गोपाल यादव को गिरफ्तार किया गया. तीनो आरोपी को पुलिस ने तरालाही से गिरफ्तार किया है. डीएसपी ने कहा कि स्कूल संचालक से रंगादारी मांगने में इन्हीं तीनो का हाथ है. ये लोग ही स्कूल में जाकर रंगदारी भरा पत्र और इसके बाद मोबाइल पर फोनकर धमकी दी. गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और लेटर पैड मिला है.

जिस पर इन लोगों ने लिखकर रंगदारी की मांग की थी. दरअसल, यह पूरा मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही का है. यहां स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के संचालक से अपराधियों ने 5 नवंबर को पत्र और 18 नवंबर को दो बार फोन करके 1 लाख रुपये की मांग की. बदमाशों ने पीड़ित से धमकी देते हुए कहा कि जिस इलाके में तुम्हारा स्कूल है. वह इलाका हमारा है. अगर दो दिन के अंदर एक लाख रुपया नहीं दिए तो गोली मार देंगे. धमकी मिलने के बाद पीड़ित ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी.