दरभंगा में लहेरियासराय थाने की बड़ी कार्रवाई, बेलवागंज का युवक नशीली दवाओं के कारोबार में गिरफ्तार
लहेरियासराय:- लहेरियासराय थाने की पुलिस ने नशीली दवा के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि दोनों युवक को बेलवागंज से गिरफ्तार किया गया है। वे रहमगंज निवासी अंकित कुमार और बेलवागंज निवासी दीपक कुमार है। अंकित कुमार के पास से 120 टेबलेट प्रतिबंधित दवा जप्त की गई है। वहीं दीपक कुमार के पास से 96 टेबलेट प्रतिबंधित दवा जप्त हुई है।