दरभंगा में जिला युवा उत्सव 31 को, आवेदन 26 तक दरभंगा के नेहरू स्टेडियम में मनाए जाने वाले जिला युवा उत्सव को लेकर की बैठक

दरभंगा के समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस एवं जिला युवा महोत्सव को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा में जिला युवा उत्सव 31 को, आवेदन 26 तक दरभंगा के नेहरू स्टेडियम में मनाए जाने वाले जिला युवा उत्सव को लेकर की बैठक

दरभंगा :- समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस एवं जिला युवा महोत्सव को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सामान्य प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुश्री टोनी कुमारी ने बताया कि राज्य युवा महोत्सव के लिए विभिन्न कला विधाओं में कलाकारों का चयन जिला स्तर पर करने हेतु जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया जाना है।

जिला युवा उत्सव 29 नवंबर को पूर्वाह्न 8:00 बजे से लहेरियासराय अवस्थित ऑडिटोरियम में किया जाएगा जिसमें समूह लोकनृत्य - ग्रुप, समूह गायन- ग्रुप, लोकगीत एकल, लोकगाथा, सुगम संगीत, लघुनाटक, शास्त्रीय वाद्यवादन (सितार/बाँसुरी/वीणा/तबला/मृदंगम्/गिटार/वायलीन/सारंगी/सरोद वादन/ शहनाई/पखावज) - एकल, हारमोनियम वादन (सुगम) - एकल, शास्त्रीय नृत्य (कत्थक/ओडिसी/भरतनाट्यम/कुचिपुड़ी एवं मणिपुरी में चार संगत कलाकार के साथ एकल कलाकार का चयन किया जाएगा। हिंदी एवं अंग्रेजी में एक्सटेम्पोर, शास्त्रीय गायन में हिंदुस्तानी एवं कर्नाटकी विद्या में एकल कलाकार दो संगत कलाकारों के साथ चयन किया जाएगा। चाक्षुष कला में (चित्रकला/हस्तशिल्प/मूर्तिकला एवं फोटोग्राफी में उत्कृष्ट कलाकारों का चयन किया जाएगा।

इच्छुक प्रतिभागी 26 नवंबर तक अपना आवेदन पत्र जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा के नेहरू स्टेडियम कार्यालय, जिला शिक्षा भवन करमगंज, नेहरू युवा केंद्र दरभंगा अथवा राज हाई स्कूल दरभंगा में जमा करा सकते हैं, आवेदन पत्र में अपना फोटो चिपकाकर हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर 31 दिसंबर के पूर्वाह्न में खेलकूद एवं संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 01 जनवरी 2023 के संध्या में समाहरणालय परिसर में केक काटकर स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर दरभंगा के विरासत को संकलित करते हुए एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा "राजा", उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, जिला खेल पदाधिकारी परिमल, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, वरीय पदाधिकारी गौरव शंकर, जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।