दरभंगा में मतदाता जागरूकता रथ को डीएम राजीव रौशन ने दिखायी हरी झंडी, गांवों में जाकर करेंगे जागरुक
दरभंगा के समाहरणालय परिसर के समाने से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा :- दरभंगा, समाहरणालय परिसर के समाने से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। उक्त अवसर पर संवाददाता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक भागीदारी कार्यक्रम स्वीप गतिविधि के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु जागरूकता रथ रवाना किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 09 नवम्बर 2022 को निर्वाचन सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जा चुका है, प्रारूप प्रकाशन की अवधि में 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर 2022 तक दावा/आपति प्राप्त की जाएगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक भागीदारी कार्यक्रम स्वीप गतिविधि के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अर्हता प्राप्त नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से 26 नवम्बर 2022 से 30 नवम्बर 2022 तक शहरी क्षेत्रों में तथा प्रत्येक प्रखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों हेतु तीन जागरूकता रथ परिचालन कराया गया है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में नए मतदाताओं के लिए चार अहर्ता तिथि (01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर का प्रावधान किया गया है, इस पुनरीक्षण अवधि में तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के उपरांत सतत अद्यतीकरण अवधि में इन चारों अहर्ता तिथियों को 18 वर्ष पूरा करने वाले योग नागरिकों से फार्म - 6 प्राप्त किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि पहली बार मतदाता बनने के लिए फॉर्म - 6, आधार संग्रहण हेतु फार्म - 6(ख), पूर्व से विद्यमान प्रविष्टि का विलोपन, वर्तमान में जोड़े जा रहे नाम पर आक्षेप एवं स्वयं की प्रविष्टि का विलोपन फॉर्म - 7 तथा संशोधन के लिए, माइग्रेशन के लिए, विधान सभा के अंदर के, विधानसभा के बाहर के, पी.डब्लू.डी मार्क करने के लिए, डुप्लीकेट ईपीआईसी के लिए फॉर्म - 8 अप्लाई करना होगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, डी.सी.एल.आर, सदर राकेश कुमार रंजन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। वही राजनैतिक दलों की ओर से एन.सी.पी. के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र मोहन झा, बासपा के जिलाध्यक्ष सुनील मंडल, लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र झा, राजद के जिलाध्यक्ष उमेश राय, राजद के जिला महासचिव विष्णु चन्द्र पप्पु, भाजपा के अशोक नायक उपस्थित थे।