दरभंगा पुलिस की हनक से सभी अपराधी छिपे मांद में, शांति के साथ चाक-चौबंद व्यवस्था. (आलोक आशीष)
कहते हैं .."शहर सिखाए कोतवाल."जी हां,कप्तान को खुद ही कमान सम्हालते देख पुलिस चुस्त हो गई और अपराधी सुस्त पड़ने लगे.दरभंगा पुलिस प्रशासन ने आम और खास लोगों के साथ सभी तबकों से अपील की है कि लोग बेझिझक दायरे में रहते हुए अपना कारोबार के साथ त्योहार का आनंद उठाएं. इस बीच नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के नेतृत्व में जवानों का फ्लैग मार्च निकाला गया. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा.. कहते हैं .."शहर सिखाए कोतवाल."जी हां,कप्तान को खुद ही कमान सम्हालते देख पुलिस चुस्त हो गई और अपराधी सुस्त पड़ने लगे.दरभंगा पुलिस प्रशासन ने आम और खास लोगों के साथ सभी तबकों से अपील की है कि लोग बेझिझक दायरे में रहते हुए अपना कारोबार के साथ त्योहार का आनंद उठाएं.इस बीच नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के नेतृत्व में जवानों का फ्लैग मार्च निकाला गया.
पुलिसिया मार्च के चलते एक ओर जहां आम जनों का मिजाज बुलंद है. वहीं दूसरी ओर अपराधी किस्म के लोग,मांद में छिप गये हैं। अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी अवध किशोर व जीवन बीमा निगम अधिकारी विजय मिश्र तथा लहेरियासराय इलाके के एक चिकित्सक ने मिथिला जन जन की आवाज समाचार को बताया कि सीटी एसपी के कमान से कमाल हो गया. विदित हो कि बीते मंगलवार को लहेरियासराय पुलिस लाईन से फ्लैग मार्च का दल नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में, सदर एसडीओ स्पर्श सदर डीएसपी अमित कुमार, मब्बी थाना, लहेरियासराय थाना कीर्ति कुमार, वि.वि.थाना, बेता थाना समेत कयी थानों के अथिकारियों ने विभिन्न स्थानों तक फ्लैग मार्च नकालते हुए लोगों के बीच में सकारात्मक मैसेज दिया साथ ही असामाजिक तत्वों के बीच नगर प्रशासन का भय भी दिखाई पड़ा. जक बुजुर्ग ने कहा कि यदि दरभंगा पुलिस माह में एकबार फ्लैग मार्च करें तो सभी लोगों चैन से रह सकें. अब देखना है कि इसका असर बेहतर विधि व्यवस्था समेत रामनवमी पर कैसा रहता है.