अनोखें तरीके से गुरुकुल क्लासेज कोचिंग सेंटर में मैट्रिक परीक्षा के विद्यार्थियों को दी गई विदाई

सुपौल बाजार डुमरी चौक स्थित गुरुकुल क्लासेज में 10वीं के विद्यार्थियों का अंतिम दिन के अवसर पर फेयरवेल-डे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सह समाजसेवी संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह शामिल हुए। गुरुकुल क्लासेज पूर्व से ही जिला स्तर पर नंबर-1 कोचिंग संस्थान रहा है और 12 वर्षो से यहाँ के छात्रों ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. पढ़े पुरी खबर........

अनोखें तरीके से गुरुकुल क्लासेज कोचिंग सेंटर में मैट्रिक परीक्षा के विद्यार्थियों को दी गई विदाई
अनोखें तरीके से गुरुकुल क्लासेज कोचिंग सेंटर में मैट्रिक परीक्षा के विद्यार्थियों को दी गई विदाई;फोटो: मिथिला जन जन की आवाज

बेनीपुर:- सुपौल बाजार डुमरी चौक स्थित गुरुकुल क्लासेज में 10वीं के विद्यार्थियों का अंतिम दिन के अवसर पर फेयरवेल-डे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सह समाजसेवी संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह शामिल हुए। गुरुकुल क्लासेज पूर्व से ही जिला स्तर पर नंबर-1 कोचिंग संस्थान रहा है और 12 वर्षो से यहाँ के छात्रों ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी परीक्षा में भी लगातार रिजल्ट रहा है।

                                ADVERTISEMENT

इस आयोजन के दौरान संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि 17 फरवरी से दसवीं का परीक्षा शुरू होने वाली है और इस उपलक्ष्य में आज यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत और लगन से काम करें और अपने सपनों को सच बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि गुरुकुल क्लासेज के छात्रों ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें उम्मीद है कि वे इस परीक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

                               ADVERTISEMENT

वहीं मेगा टेस्ट के टॉपर दर्शना कुमारी, राजाबाबू, आदित्य, हरिओम को शील्ड, ट्रॉफी, मैडल और टॉफी से पुरस्कृत किया गया। गुरुकुल क्लासेज के संस्थापक केशव ने कहा हमारे छात्रों ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारे संस्थान में अनुभवी शिक्षकों की टीम है, जो छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहती है। नटवर चौधरी ने सभी छात्र-छात्राओं को रसगुल्ला खिलाकर परीक्षा के लिए विदा किया।