निजी स्कूल के वैन की चपेट में आने से 3 साल के बच्चे की हुई मौत, आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम कर किया मुआवजा की मांग

कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के समैला-झझरा मार्ग पर बहोरवा गांव में स्कूल भान ने एक बच्चे को रौंद कर फरार हो गया। जिससे बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. पढ़े पूरी खबर....

निजी स्कूल के वैन की चपेट में आने से 3 साल के बच्चे की हुई मौत, आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम कर किया मुआवजा की मांग

दरभंगा - कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के समैला-झझरा मार्ग पर बहोरवा गांव में स्कूल भान ने एक बच्चे को रौंद कर फरार हो गया। जिससे बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक बच्चा की पहचान बहोरवा गांव निवासी अनुप पंडित के 3 वर्षीय पुत्र अक्षय पंडित के रूप में हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो देखा कि स्कूल वैन बच्चे को कुचल कर भाग रहा है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मौत के विरोध में सड़क जाम करते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे। वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया। तथा बाधित यातायात को पुनः बहाल किया।

                                Advertisement 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बहोरवा गांव निवासी अनुप पंडित के 3 वर्षीय पुत्र अक्षय पंडित सड़क के किनारे शौच कर रहा था। इसी दौरान समौला चौक से झझरा की ओर तेज रफ्तार से जा रहे स्कूल वैन ने शौच कर रहे बच्चा को रौंदते हुए भाग निकला। कुछ देर के बाद वही वैन दो स्कूली बच्चों को लेकर वापस लौटा। तब तक सड़क किनारे एक घर में लगी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखा तो उक्त स्कूल भान से बच्चे को स्पष्ट रौंदते हुए देखा गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने घेर कर चालक से पूछताछ किया।

                                  Advertisement

साथ ही स्कूल भान को गौर से देखने पर उसमें कई जगह खून के छींटा मिला।खून के छींटा देखते ही ग्रामीण भड़क गए और चालाक को पकड़ कर बंधक बना लिया तथा स्कूल भान को जब्त कर लिया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने समौला झझरा मार्ग को बहोरवा में बांस बल्ले से घेर कर यातायात ठप कर दिया और परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत किया। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मां बिन्दुल देवी का रो रो कर बुरा हाल है।