School Closed: दरभंगा में कंपकपाती ठंड के बीच बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी, अब 17 जनवरी को नहीं इस दिन खुलेंगे विद्यालय, जानें डीटेल

शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान (विशेष रूप से सुबह और शाम के समय) को देखते हुए पुनः दरभंगा जिला के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आँगनवाड़ी केन्द्र सहित) में वर्ग - 08 तक शैक्षणिक गतिविधि को 21 जनवरी 2024 तक प्रतिबंध लगाया गया है. पढ़े पूरी खबर......

School Closed: दरभंगा में कंपकपाती ठंड के बीच बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी, अब 17 जनवरी को नहीं इस दिन खुलेंगे विद्यालय, जानें डीटेल
दरभंगा में कंपकपाती ठंड के बीच बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी, अब 17 जनवरी को नहीं इस दिन खुलेंगे विद्यालय, जानें डीटेल

दरभंगा :- शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान (विशेष रूप से सुबह और शाम के समय) को देखते हुए पुनः दरभंगा जिला के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आँगनवाड़ी केन्द्र सहित) में वर्ग - 08 तक शैक्षणिक गतिविधि को 21 जनवरी 2024 तक प्रतिबंध लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि वर्ग - 09 से ऊपर के कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्वाह्न 09:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि वे ऊपर उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुननिर्धारित करेंगे। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय की अवधि में उपस्थित रहेंगे।