DMCH के गायनिक विभाग में जल्द शुरू होगा दूरबीन विधि से आपरेशन, डॉ संजीव से पीजी स्टूडेंटों ने लाइव आपरेशन से सीखा गुर
उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल DMCH के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में दरभंगा आवेस्टेटिकल एवं गाइनेकोलॉजिकल सोसायटी तथा पटना के वूमेनस हास्पिटल एंड फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय लाइव एंडोस्कोपी हिस्टोरोस्कॉपी लेप्रोस्कोपी वर्कशाप का आयोजन कर आठ मरीजो का सफल आपरेशन किया गया. पढ़े पूरी खबर........
दरभंगा - उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल DMCH के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में दरभंगा आवेस्टेटिकल एवं गाइनेकोलॉजिकल सोसायटी तथा पटना के वूमेनस हास्पिटल एंड फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय लाइव एंडोस्कोपी हिस्टोरोस्कॉपी लेप्रोस्कोपी वर्कशाप का आयोजन कर आठ मरीजो का सफल आपरेशन किया गया। इस अवसर पर पटना से दरभंगा पहुंचे डॉ संजीव कुमार ने एंडोस्कोपी लेप्रोस्कोपी के जरिए स्त्रियों के गर्भाशय और फैलोपियन ट्यूब की बहुत सारी बीमारियों को कम काट छांट कर करने का तरीका बताया।
ADVERTISEMENT
वही मौके पर उपस्थित प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष पूजा महासेठ ने बताया कि जल्द ही गायनिक विभाग के मरीजों का आपरेशन दूरबीन विधि से किया जाएगा। प्रशिक्षण से पीजी स्टूडेंट उत्सुक है। इससे मरीजों के उपचार में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि विभाग के पास इस तरह के उपकरणों की कमी है। कुछ खराब हो गए। जल्द ही उपकरणों का प्रबंध कर यहां भी दूरबीन विधि आपरेशन आरंभ किया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि दूरबीन विधि आपरेशन सांइस का वरदान है।
ADVERTISEMENT
वही महिला अस्पताल और प्रजनन अनुसंधान केंद्र, कंकड़बग, पटना के निर्देशक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि दूरबीन सर्जरी सबसे बेस्ट है। तथा इस विधि से सर्जरी करने में समय भी कम लगता है। आनेवाले दिनों में सभी प्रकार के आपरेशन इसी विधि से होगा। इसलिए चिकित्सकों को इसका ज्ञान होना बेहद आवश्यक है। इंडोस्कोपी से आपरेशन में मरीज जल्द स्वस्थ हो जाते हैं और ब्लड का लॉस भी बेहद कम होता है। मामूली सा छोटा छेदकर बच्चेदानी, शिष्ट,रसौली, लेप्रोस्कोपिक आदि का सफल पूर्वक आपरेशन किया जा सकता है।
ADVERTISEMENT
बताते चले कि गायनिक विभाग के आपरेशन ओटी से सीधा प्रसारण गायनिक विभाग के लेचर थियेटर में चल रहा था। जिसमे दरभंगा मेडिकल कालेज में गायनिक की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स हो रहे सर्जरी का सीधा प्रसारण देख रहे थे। साथ ही सर्जरी के दौरान आने वाले डॉट्स को स्टूडेंट्स के द्वारा लाइव पूछा जा रहा था। जिसका जबाब डॉ संजीव कुमार ओटी से लाइव दे रहे थे। वही इस लाइव कार्यक्रम से स्टूडेंट्स के बीच काफी खुशी देखी गई।