DMCH में ब्लड सैम्पल कलेक्ट कर मनमाना पैसा वसूल कर रहे दलाल को परिजन ने पकड़ा, अस्पताल प्रशासन ने दलाल को किया पुलिस के हवाले

उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल DMCH में दिन प्रतिदिन दलालो का साम्राज्य बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला सोमवार की देर रात की है। जहां ऑर्थोपेडिक विभाग में दो दलाल धूम-धूम कर ब्लड सैम्पल कलेक्ट कर मनमाना पैसा ले रहा था। जिसके बाद वहां पर तैनात परिजन ने दलाल को पकड़ कर हंगामा करने लगे और इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दिया. पढ़े पूरी खबर.....

DMCH में ब्लड सैम्पल कलेक्ट कर मनमाना पैसा वसूल कर रहे दलाल को परिजन ने पकड़ा, अस्पताल प्रशासन ने दलाल को किया पुलिस के हवाले

दरभंगा - उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल DMCH में दिन प्रतिदिन दलालो का साम्राज्य बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला सोमवार की देर रात की है। जहां ऑर्थोपेडिक विभाग में दो दलाल धूम-धूम कर ब्लड सैम्पल कलेक्ट कर मनमाना पैसा ले रहा था। जिसके बाद वहां पर तैनात परिजन ने दलाल को पकड़ कर हंगामा करने लगे और इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दिया।सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंचकर दलाल को पुलिस के हवाले करते हुए, दलाल के खिलाफ मामला दर्ज करने के तैयारी में जुट गई है। जबकि दूसरा दलाल मौका का फायदा उठाते हर भागने में सफल रहा।

                                 Advertisement 

पूरा मामला DMCH के ऑर्थोपेडिक विभाग का है। जहां एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुए राजा शर्मा का पुत्र रमन कुमार का ऑर्थोपेडिक विभाग में इलाज चल रहा है। रमन की माँ आरती देवी ने बताया की दिन में उनके पुत्र को देखने आए डॉक्टर ने बोला कि कुछ जांच बाहर से करना पड़ेगा। अचानक रात को उनके बेड के पास दो लोग ब्लड सैम्पल लेने के लिए आये और जांच के लिए 17 सौ रुपया की मांग करने लगे। लेकिन जब हमने असमर्थता जाहिर की तो उसने हमसे 15 सौ रुपया ले लिया। जिसके बाद बगल के मरीज के परिजन को संदेह हुआ। तो वहां पर तैनात परिजन पूछताछ करने लगे। इस दौरान एक दलाल मौका देखकर फरार हो गया जबकि दूसरा दलाल पकड़ा गया।

                                 Advertisement 

वही पकड़े गए दलाल संदीप ने बताया कि वह डॉक्टर आकाश के कहने पर डीएमसीएच के ऑर्थोपेडिक विभाग में ब्लड सैम्पल लेने आया था। उसने बताया कि वह बेता चौक स्थित ए एस पैथो लैब में काम करता है। वह अपने सहयोगी राजकुमार के साथ ब्लड सैम्पल लेने आया था। लेकिन परिजन ने उन्हें पकड़ लिया।

                               Advertisement 

डीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए दलाल प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में इलाजरत मरीज कोई जांच बाहर कराने की इजाजत नही है। वही उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में कार्यरत डॉक्टरों को भी बाहर से जांच कराने की इजाजत नही है। इस परिसर में 24 घण्टे जांच की व्यवस्था है। जहाँ बगैर कोई पैसा लिए जांच किया जाता है। वही उन्होंने कहा कि पकड़े गए दलाल को बेंता थाना के हवाले कर दिया गया है।