DMCH के शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने कारवाई करते हुए गेस्ट हाउस से तीन विदेशी शराब की बोतल को किया बरामद
उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के गेस्ट हाउस में शराब पार्टी का एक वीडियाे वायरल हुआ है। जिसमें साफ तौर देखा जा सकता है की शहर व दूसरे जगहों से पेडिकॉन कांफ्रेंस में पहुंचे डाॅक्टर शराब पार्टी का लुफ्त उठा रहे है। हांलाकि इस वारयल वीडियो की पुष्टि मिथिला जन जन की आवाज नही करता है. पढ़ें पूरी खबर......
दरभंगा: उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के गेस्ट हाउस में शराब पार्टी का एक वीडियाे वायरल हुआ है। जिसमें साफ तौर देखा जा सकता है की शहर व दूसरे जगहों से पेडिकॉन कांफ्रेंस में पहुंचे डाॅक्टर शराब पार्टी का लुफ्त उठा रहे है। हांलाकि इस वारयल वीडियो की पुष्टि मिथिला जन जन की आवाज नही करता है। वायरल वीडियाे में गेस्ट हाउस के कमरे में शराब की बाेतल, डिब्बा, पेय पदार्थ की बाेतलें व खाना की सामग्री स्पष्ट रूप से दिखती है। वही वायरल वीडियाेे में कुछ डाॅक्टर अपना सिर छिपाते दिख रहे हैं। ताे काेई झाेला से मुंह ढकते जाते दिखते हैं।
Advertisement
वही वीडियो जब शोसल मीडिया पर वायरल हुआ तो दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने संज्ञान लेते हुए कारवाई का जिमा, सदर एसडीपीओ अमित कुमार को दिया। निर्देश मिलते ही सदर एसडीपीओ अपने दलबल के साथ DMCH के गेस्ट हाउस पहुंचकर कारवाई शुरू कर दी। पूरे गेस्ट हाउस की तलाशी लेने पर पुलिस ने गेस्ट हाउस से कुछ शराब की बोतल को जप्त किया। साथ ही पेडिकॉन कांफ्रेंस के शराब पार्टी में शामिल डॉक्टरों की भी खोजबीन की जा रही है।
Advertisement
वहीं सदर सीडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि वरिय अधिकारी के निर्देश मिलने के बाद वह डीएमसीएच के गेस्ट हाउस पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की एक पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें शराब की सेवन की बात सामने आई थी। मामले के सत्यापन के लिए हम लोग यहां पहुंचे हैं। तलाशी लेने पर ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे से तीन बोतल विदेशी शराब की बरामद की गई है। साथ ही अन्य कमरों की भी तलाशी ली जा रही है। विधिवत कारवाई की जाएगी।