Darbhanga News: पीएम मोदी के दरभंगा एम्स के शिलान्यास दौरे पर ट्रैफिक में बदलाव, पढ़‍िए किन रास्तों से जाना ठीक रहेगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 13 नवम्बर 2024 को दरभंगा जिला अन्तर्गत शोभन में एम्स के शिलान्यास हेतु आगमन के अवसर पर दरभंगा शहर के लिए ट्रैफिक / पार्किंग प्लान में बदलाव किया गया है जो निम्न है:-. पढ़े पुरी खबर........

Darbhanga News: पीएम मोदी के दरभंगा एम्स के शिलान्यास दौरे पर ट्रैफिक में बदलाव, पढ़‍िए किन रास्तों से जाना ठीक रहेगा
पीएम मोदी के दरभंगा एम्स के शिलान्यास दौरे पर ट्रैफिक में बदलाव, पढ़‍िए किन रास्तों से जाना ठीक रहेगा; फोटो: मिथिला जन जन की आवाज

दरभंगा :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 13 नवम्बर 2024 को दरभंगा जिला अन्तर्गत शोभन में एम्स के शिलान्यास हेतु आगमन के अवसर पर दरभंगा शहर के लिए ट्रैफिक / पार्किंग प्लान में बदलाव किया गया है जो निम्न है:- उल्लेखनीय है कि 12 नवम्बर 2024 की रात्रि 12:00 बजे से 13 नवम्बर 2024 को समय 03:00 बजे अपराह्न तक शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए दरभंगा शहर में बड़ी / व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः बन्द रहेगा।

                              ADVERTISEMENT

साथ ही 13 नवम्बर 2024 को सुबह 06:00 बजे से दिन के 03:00 बजे तक दो पहिया/चार पहिया वाहन दिल्ली मोड़ से होकर दरभंगा शहर में प्रवेश करेंगे। (शोभन मोड़ बाईपास पूर्णतः बन्द रहेगा) सभास्थल तक आने वाले वाहनों को ही शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए सभास्थल तक जाने की अनुमति दी जाएगी। वैसा वाहन जो शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए सभास्थल तक आऐंगें वे सभास्थल से लगभग 01 कि०मी० पहले सड़क के दाहिने तरफ बनाए गये वृहत पार्किंग नम्बर-01 में वाहन पार्क करेंगे एवं पैदल सभास्थल तक जाऐंगें।

                               ADVERTISEMENT

अनुमंडल पदाधिकारी दरभंगा सदर ने कहा कि पार्किंग नं0-01 के आगे बने ड्रॉप गेट से सिर्फ V.V.I.P वाहन प्रवेश करेगें एवं सभास्थल से करीब 500 मीटर पहले बने पार्किंग नं0-02 में गाड़ी पार्क कर सभास्थल तक पैदल जाएँगे। एकमी मोड़ होकर सभास्थल तक जानेवाले बड़े वाहन सभास्थल से करीब 01 कि०मी० पहले बने पार्किंग नं0-04 में वाहन पार्क करेंगें एवं छोटे वाहन पार्किंग नं0-03 में वाहन को पार्क करेंगें एवं पैदल सभास्थल तक जाऐंगे। विकास कुमार अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि एकमी मोड़ से सभास्थल तक जाने वाले V.V.I.P वाहन सभास्थल से करीब 500 मीटर आगे बने पार्किंग नं0-02 में गाड़ी पार्क करेंगें एवं सभास्थल तक पैदल जाएँगें।

                               ADVERTISEMENT

एकमी मोड़ से वाईपास होते हुए एनएच तक जाने वाले वाहन दिल्ली मोड़ होते हुए या विशनपुर होते हुए एनएच तक जाऐंगें। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर (आपातकालीन परिस्थिति में कुछ देर के लिए) एनएच पर कंशी मोड़ (शोभन मोड़ के आगे) से लेकर लक्ष्मी मार्बल (मखाना अनुसंधान केन्द्र के आगे) तक एक ही लेन चालू रहेगा। हाजमा चौक से एकमी घाट की ओर सिर्फ वहीं वाहन जायेगें जिन्हे या तो सभास्थल तक जाना है या विशनपुर की ओर जाना है।