दरभंगा में स्कूलों के खुलने-बंद होने का समय बदला, भीषण गर्मी के कारण डीएम राजीव रौशन का आदेश, इतने बजे बंद होंगे स्कूल

गर्मी का मौसम अपना असली रंग दिखाने लगा है। लगातार बढ़ते तापमान की वजह से दरभंगा में स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है. अब स्कूलों को 11:30 बजे ही बंद कर दिया जाएगा, ताकि बच्चो को गर्मी और लू का प्रकोप न झेलना पड़े. पढ़े पूरी खबर....

दरभंगा में स्कूलों के खुलने-बंद होने का समय बदला, भीषण गर्मी के कारण डीएम राजीव रौशन का आदेश, इतने बजे बंद होंगे स्कूल

दरभंगा:- गर्मी का मौसम अपना असली रंग दिखाने लगा है। लगातार बढ़ते तापमान की वजह से दरभंगा में स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है. अब स्कूलों को 11: 30 बजे ही बंद कर दिया जाएगा, ताकि बच्चो को गर्मी और लू का प्रकोप न झेलना पड़े। दरभंगा के डीएम ने इस बाबत आदेश जारी किया है।

उन्होंने अपने आदेश में लिखा है कि दरभंगा में बढ़े तापमान से बढ़ी परेशानी,बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी को देखते हुए अब दरभंगा जिले के सभी स्कूल 11: 30 बजे तक ही खुले रहेंगे। बच्चों के स्वास्थ्य और जनजीवन पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावनाओं को देखते हुए दरभंगा डीएम राजीव रौशन ने यह आदेश जारी किया है.

यह आदेश अगले आदेश आने तक लागू होगा। इस आदेश से बच्चों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। गर्मी और लू की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़े, इसके लिए प्रशासन को ये कदम उठाने पड़ रहे हैं। दरभंगा के डीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बच्चों के लिए स्कूल खुलना भी जरूरी है, लेकिन उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है। ऐसे में प्रशासन ने ये निर्णय लिया है कि स्कूलों को बंद करने का समय थोड़ा पहले किया जाए। नए आदेश कल से लागू हो जाएंगे, जिसमें स्कूलों को 11 बजे बंद करना जरूरी होगा।